गैंगस्टर मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों के घर लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने की कुर्की की नोटिस चस्पा बजवाई डुगडुगी
गैंगस्टर मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों के घर लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने की कुर्की की नोटिस चस्पा बजवाई डुगडुगी
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:गैंगस्टर मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों के घर लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने की कुर्की की नोटिस चस्पा बजवाई डुगडुगी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते नवम्बर-दिसम्बर 2022 में लालपुर-पांडेयपुर थाने में दर्ज उत्तर प्रदेश गंगेस्टर एक्ट मामले के आरोपी चुन्नू कुमार पुत्र सुबोध कुमार निवासी शाहबाज़ थाना खीजरसराय जिला गया बिहार,राजीव शर्मा पुत्र रविंद्र शर्मा निवासी वाना थाना खीजर जिला गया बिहार,धीरेन्द्र पाण्डेय उर्फ़ फैंटूस पुत्र महेंद्र प्रजापति निवासी चौअर थाना टनकुप्पा जिला गया बिहार,कुंदन कुमार पुत्र राम नंदन सिंह निवासी चौअर थाना टनकुप्पा जिला गया बिहार लगातार घर से फरार चल रहे थे जिनके गिरफ्तारी के लिए लालपुर-पांडेयपुर पुलिस दबिश दे रही थी लेकिन फरार होने के कारण उपरोक्त आरोपियों के घर पर माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार धारा 82 सीआरपीसी के तहत कुर्की की उद्घोषणा डुगडूगी पिटवाकर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी के उप निरीक्षक अमर जीत मय हमराही व बिहार पुलिस द्वारा मुनादी कराया गया।वही इस बाबत थानाध्यक्ष लालपुर-पांडेयपुर मनोज कुमार ने बताया कि चारो आरोपी गैंगस्टर मामले में फरार चल रहे थे दबिश देने के उपरांत भी यह लोग फरार थे माननीय न्यायालय के आदेश पर डुगडुगी पिटवाकर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई अगर आरोपी अपने से न्यायालय में नही आते है तो पुलिस गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करेगी।थ