बेन्च ऑफ मजिस्ट्रेट ,न्यायपीठ बाल कल्याण समिति ,आज़मगढ़ द्वारा समाज सेवी व राष्ट्रीय महासचिव हरिओम सिंह स्वराज का हुआ अभिनंदन
बेन्च ऑफ मजिस्ट्रेट ,न्यायपीठ बाल कल्याण समिति ,आज़मगढ़ द्वारा समाज सेवी व राष्ट्रीय महासचिव हरिओम सिंह स्वराज का हुआ अभिनंदन
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय कुमार पांडेय आजमगढ़
आजमगढ़।
दिनाँक 1 दिसंबर 2023 को अखिलेश कुमार सिंह – बेन्च ऑफ मजिस्ट्रेट ,न्यायपीठ बाल कल्याण समिति ,आज़मगढ़ के पैतृक आवास गाँव गढ़वल पर चर्चित समाजसेवी, व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री-राष्ट्रीय स्वराज सेना संघ, – श्री हरिओम स्वराज, आइडियल जनर्लिष्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव- व चर्चित समाजसेवी, कवि श्री संजय पांडे जी, तथा श्री प्रदीप राय-प्रबंधक, बाबू विश्राम राय पब्लिक स्कूल बीबीपुर आज़मगढ़, शिष्टाटाचार भेंट हुई।,
श्री अखिलेश कुमार सिंह ने चर्चित समाजसेवी श्री हरिओम स्वराज जी, के कार्यो की समाज मे चर्चा और स्वराज जी के स्वच्छ विकासशील मनोभाव के स्थिति से अवगत होकर अंगवस्त्रम् भेंट कर उत्साहवर्धन किया। और कहा कि ऐसे होनहार और निःस्वार्थ समाज सेवा के धनी ब्यक्तित्व को बड़ा कार्यक्रम कर उत्साहवर्धन करने की आवश्यकता है।
जिससे समाज मे यह संदेश पहुचे, कि इस तरह के ब्यक्तित्व और आगे बढ़कर श्री हरिओम स्वराज्य जी की तरह निःस्वार्थ समाज सेवा करें। हम लोगो के बीच से एक साधरण परिवार का बेटा इतनी कम उम्र में समाज सेवा में इतनी ऊंचाई हासिल किया है, हमे इस बात का गर्व है। श्री संजय पांडे जी जन जन के हृदय में बसने वाले महान ब्यक्तित्व की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि, हम दोनों ब्यक्तित्व के लिए ईश्वर से कामना करते है कि और उचाई हासिल करे। श्री संजय पांडे जी ने स्वराज जी के बारे में कहा कि ऐसी शख्सियत समाज मे बहुत ढूढने पर मिलती है।हम लोग इनको पाकर अपने को बहुत ही मजबूत महसूस कररहे है।, भविष्य में पूरा “आज़मगढ़”जनपद स्वराज जी से काफी लाभान्वित होगा। इस अवसर पर श्री प्रदीप राय जी ने कहा कि स्वराज्य जी जैसे महान समाज सेवी,और अपने लोगो को हृदय में स्थान रखने वाले ब्यक्तित्व के धनी से मिलकर आज अपने को काफी ऊर्जा मिलरही है।