*बच्चों की प्रतिभा को निखार कर हो रहा है सर्वागीण विकास — आरती श्रीवास्तव
*बच्चों की प्रतिभा को निखार कर हो रहा है सर्वागीण विकास — आरती श्रीवास्तव*
शरद कपूर आइडियल इंडिया न्यूज
सीतापुर
पूर्व माध्यमिक विद्यालय (यूपीएस) शरफापुर में अकादमिक रिसोर्स पर्सन आरती श्रीवास्तव ने सुपपोर्टिवे सुपरविजन किया। उन्होंने पाया कि बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण हो रही है। बच्चों का व्यवहार अच्छा है बच्चे फ्लूएंटली अंग्रेजी और हिंदी का पठन-पाठन कर लेते हैं ।बच्चों का इतिहास में ज्ञान उच्च कोटि का है बच्चे त्रिभुज आयत वर्ग हिस्टोग्राम बारंबारता आदि पर आधारित प्रश्न अच्छे से हल कर लेते है विद्यालय एकल शिक्षक के द्वारा नियमित संचालित किया जा रहा है। बावजूद इसके छात्र-छात्राएं बड़े मन से अपने भविष्य को संवारने का प्रयास कर रहे हैं विद्यालय का पुस्तकालय तथा प्रयोगशाला का प्रतिदिन उपयोग किया जा रहा है। बच्चे स्वयं खेल से संबंधित व पुस्तकालय संबंधी रजिस्टर में अपना नाम अंकित करते हैं उन्होंने विद्यालय व्यवस्था की तारीफ की इस अवसर पर हेडमास्टर डॉक्टर मुस्तफा अली ने आरपी को सम्मानित भी किया।
अपने निरीक्षण के दौरान आरती श्रीवास्तव ने कहा जिस प्रकार से इस अकाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों का संपूर्ण विकास किया जा रहा है यह अपने आप में एक उदाहरण है। जिले के अन्य स्कूलों को भी इस प्रकार से बच्चों का संपूर्ण विकास करना चाहिए उन्हें कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की अन्य वीडियो पर भी विशेष ध्यान दे रही है।