*दो दिनों से गायब युवक का पोखरे में मिला शव फैली सनसनी परिजनों में मचा कोहराम,शव पीएम को भेज जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस

*दो दिनों से गायब युवक का पोखरे में मिला शव फैली सनसनी परिजनों में मचा कोहराम,शव पीएम को भेज जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस*

*खेत मे पानी भरने दो दिनों पूर्व घर से निकला था मृतक नही लौटा था वापस खोजबीन में जुटे थे परिजन सुबह मिली मौत की खबर*

आइडियल इंडिया न्यूज़ सुनील उपाध्याय राजा तालाब

 

*वाराणसी/-राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार (परसुपुर) गाँव स्थित पोखरे में बुधवार तड़के सुबह 28 वर्षीय युवक की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कचनार परसुपुर गाँव निवासी मृतक संजय पटेल उर्फ टेढ़े दो दिन पूर्व घर से कुछ ही दूरी पर खेत मे पानी भरने की बात कहकर अपने पत्नी से निकला था लेकिन वापस नही लौटा तो परिजनों ने अपने रिस्तेदार व सम्बंधित के यहाँ खोजबीन में जुटे थे कि बुधवार तड़के सुबह गाँव के लोग शौच के लिए जब पोखरे के पास पहुँचे तो देखा कि संजय की शव पोखरे में उतराया पड़ा है जिसकी सूचना लोगो ने राजातालाब पुलिस व मृतक के परिजनों को दिया जिसके बाद मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजातालाब श्रीमती सुमित्रा देवी व चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब उप निरीक्षक रविकांत चौहान,उप निरीक्षक प्रदीप पांडेय पहुँचे और जाँच पड़ताल करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज जाँच पड़ताल में जुटे।मृतक की पत्नी सीता का रो-रोकर बुरा हाल रहा।मृतक के पास एक पुत्री रिया 7 वर्ष व एक पुत्र रितिक 5 वर्ष है।मृतक पेशे से राजगीर मिस्त्री का कार्य करता था।मृतक तीन भाईयो में तीसरे नम्बर का था,मृतक के एक भाई की मौत बीते पन्द्रह वर्ष पूर्व हो गयी है।मृतक के परिवार की काफी दयनीय स्थिति है।ग्रामीणों ने बताया कि संजय नशे का आदि था नशे में धुत्त होने के कारण वह पोखरे में गिर गया होगा।वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राजातालाब श्रीमती सुमित्रा देवी का कहना रहा कि मृतक के पत्नी सीता द्वारा पोखरे में डूबने से मौत सम्बंधित तहरीर मिली है शव पीएम को भेज अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed