पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन, पत्रकारों को किया गया सम्मानित
पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन, पत्रकारों को किया गया सम्मानित
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय कुमार पांडेय आजमगढ़
आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थानांतर्गत बसहिया गांव में बुधवार को नववर्ष में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह व समाजसेवी संजय सिंह के नेतृत्व में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष विवेकानन्द पांडेय ने किया।
कार्यक्रम में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील इकाई बुढ़नपुर व जिला इकाई के पदाधिकारीयो का माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन तहसील अध्यक्ष (ईजा) आशीष पांडेय ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव (ईजा) संजय कुमार पांडेय व विशेष अतिथि के रूप में इजा. प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण मद्धेशिया मौजूद रहे। इस मौके पर प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि बड़ा गर्व होता है कि हमारे पत्रकार समाज के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, और समाज के सबसे निचले स्तर तक के लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि आज आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन देश के कोने कोने में पत्रकार हित के लिए लगातार कार्य कर रहा है जिसमे बुढ़नपुर इकाई जिले की सबसे मजबूत इकाई मानी जाती है। आज इस सम्मान से पत्रकारों को भी लगा कि समाज में लोग ऐसे भी हैं जो पत्रकारों के बारे में सोचते हैं,और उनको सम्मानित करने का वीणा उठाया। प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण मद्धेशिया ने कहा कि मनोज सिंह व संजय सिंह की सोच की जितनी भी तारीफ की जाय वह कम है। भीषण ठंड के मौसम में पत्रकार हित की सोच रखते हुए पत्रकारों के लिए सम्मान देने का जो इन्होंने बीड़ा उठाया है वह बहुत ही सराहनीय है। पत्रकार समाज का वह सजग प्रहरी होता है जो अपनी कलम से हमेशा दूसरों को न्याय दिलाने का कार्य करता है फिर भी पत्रकार समाज अपने आप को आज उपेक्षित महसूस करता है लेकिन समाज में ऐसे भी लोग हैं जो पत्रकारों के बारे में सोचते हैं। जिलाध्यक्ष (ईजा) विवेकानंद पांडेय ने कहा कि इस पत्रकार सम्मान समारोह के माध्यम से लोगों को यह एक संदेश जाएगा कि दिन रात, बिना किसी मानदेय के क्षेत्र के शोषितों वंचितों की आवाज को समाज व अधिकारी के सामने खोज कर लाते हैं जो बहुत ही सराहनीय है ऐसे में पत्रकार बंधुओं का जो सम्मान मनोज सिंह व संजय सिंह के द्वारा किया गया उसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर आजमगढ़ जनपद से आए हुए पत्रकारों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मौके पर आशीष निषाद, राजेश सिंह, प्रवीण मद्धेशिया, दिनेश सिंह,आशीष कुमार पांडे, संतोष सिंह, अक्षयवर पटेल, देवेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, देवानंद गिरी, अजय राय, अमित राय, ग्राम प्रधान बसहिया संजय सिंह,अनूप सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
अंत में पत्रकार सम्मान समारोह के संयोजक संजय सिंह, व मनोज सिंह ने कहा आज हमें पत्रकारों को सम्मानित करके बहुत ही गौरव की अनुभूति हो रही है क्योंकि पत्रकार समाज का आईना होता है। आगे संजय सिंह ने कहा कि हमारे परिवार का युवा समाजसेवी अमित सिंह द्वारा इसी जनवरी माह में गरीबों व असहाय को कंबल वितरित किया जाएगा।