जागरुकता रैली, जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया
संजय कुमार बबलू समस्तीपुर बिहार
समस्तीपुर। 24 जनवरी, 2024 समस्तीपुर जिला के वारिसनगर, जितवारपुर, उजियारपुर, दलसिंहसराय , विद्यापतिनगर, मोहीउद्दीननगर, मोहनपुर, पटोरी, मोरवा और सरायरंजन प्रखंड के 150 गांव में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बाल विवाह, बाल श्रम, बाल दूर्व्यापार और बाल यौन हिंसा से बच्चों के सुरक्षा और सरंक्षण के लिए जागरुकता रैली, जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय से बाहर, ड्रापआउट, अनामांकित बच्चों की सूची, सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ाव के लिए वंचित परिवार को चिन्हित किया गया। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम की कार्यक्रम प्रबंधक दीप्ति कुमारी और काजल राज नें संयुक्त रूप से बताया कि *बाल विवाह मुक्त भारत अभियान* अंतर्गत जनवरी से मार्च तक समस्तीपुर और लखीसराय जिला के लक्षित 300 गांव के वंचित परिवार को सरकार की लोक कल्याणकारी से जोड़ कर उन परिवारों के बच्चों का स्कूल में नामांकन और ठहराव सुनिश्चित करना है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम की कम्यूनिटी सोशल वर्कर स्मृति कुमारी, कौशल्या कुमारी, सुवंश कुमार ठाकुर, रामा कुमार, अमृता प्रीतम, सुनयना कुमारी, प्रेम कुमार महतो, रीता कुमारी, संगीता कुमारी, नेहा कुमारी , अंशु कुमारी, संजुला कुमारी, ललिता कुमारी और वीभा कुमारी तथा सपोर्ट पर्सन कौशल कुमार घर-घर जा कर महिलाओ के साथ बातचीत कर जागरूक किया। मौके पर महिलाओं के जीविका समूह, किशोरी पंचायत , बाल पंचायत तथा समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर हाउस होल्ड सर्वे भी किया गया। बाल अपराध, बाल शोषण, बाल विवाह, बाल यौन हिंसा, बाल श्रम को रोकने के बारे में बताया गया। सरकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षा के महत्व को भी बताया जा रहा है। हर घर के बच्चो को स्कूल से जोड़ने का प्रयास जारी है। गांव -गांव टोले-टोले घुम कर ड्राप आउट बच्चों की जानकारी ली गई। साथ हीं जिन बच्चो को स्कालरशिप नहीं मिल रहा है उनका डाटा भी इकट्ठा किया गया है ताकि उनको स्कालरशिप से जोड़ा जा सके। लोगों को जागरुकता रैली के दौरान आयुष्मान भारत योजना, ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनाओं से जुड़ाव किया गया। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र की कोषाध्यक्ष वीणा कुमारी नें बताया कि हमनें मार्च माह तक लखीसराय और समस्तीपुर जिला में एक हजार परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना सुनिश्चित किया है।