ठाणे जिल्हा भिवंडी शहर के भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कारिवली सुभाष नगर मे भव्य क्रिकेट खेल आयोजित किया गया,
आइडियल इंडिया न्यूज़
पत्रकार ईश्वर वडीशेरला भिवंडी
ठाणे जिल्हा भिवंडी शहर के भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कारिवली सुभाष नगर मे भव्य क्रिकेट खेल आयोजित किया गया,
सुभाष नगर युवक मित्र मंडळ ने SPL 2024 सुभाष नगर प्रीमियर लीग क्रिकेट इस खेल मे कुल चार टीम ने भाग लिया है
1. MK इंटरप्राईजेस
2. Meghna 11 भगवान गुद्दूर
3. Gangali 11 रामू गंगुला
4. Tumma 11 शैलेश तुम्मा
कुल चारो टीम ने बाग लिया
MK इंटरप्राईजेस महेश कुरापाटी, SPL के 2024 के प्रथम पारितोषिक रही है तुम्मा 11,
दूसरा पारितोषिक गांगुली इलेव्हन रही, तृतीय पारितोषिक मेघना इलेव्हन,
चतुर्थ पारितोषिक MK इंटरप्राईजेस, और वही SPLके बेस्ट बॉलर है सतीश, बेस्ट बॅचमन विकास दुस्सा, मॅन ऑफ द सिरीज निशिकांत वडीशेरला
प्रमुख अतिती कारिवली ग्रा. प. सरपंच संजय नाईक साहेब
उपसरपंच उमेश पाटील साहेब
कारिवली ग्रा.प.सदस्य संदीप पाटील जी प्रकाश घरत जी देव लक्ष्मी श्रीनिवास तुम्मा जी
सुधाकर पाटील जी मेघनाथ पाटील जी पद्मशाली समाज के मुख्य अतिथी नागूल लक्ष्मीनारायण जी जोगा गंगाराम दुस्सा दशरथ जी नरेश बत्तीनी जी नरेश कैरमकोंडा जी पद्मशाली समाज के सभी परिवार व हजारो पब्लिक के साथ बहुत जोरोसे इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया है
पत्रकार ईश्वर वडीशेरला भिवंडी