बरेका में 75 वें गणतंत्र दिवस पर फुटबॉल नर्सरी ने आयोजित की फुटबॉल प्रतियोगिता
बरेका में 75 वें गणतंत्र दिवस पर फुटबॉल नर्सरी ने आयोजित की फुटबॉल प्रतियोगिता
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के इण्टर कालेज के मैदान पर फुटबॉल नर्सरी ने अपने प्रशिक्षुओं के बीच बालक-बालिकाओं के फुटबॉल की प्रतियोगिता आयोजित कर 75 वां गणतंत्र दिवस भव्य रुप से मनाया। फुटबॉल नर्सरी के मुख्य प्रशिक्षक भैरव दत्त की अध्यक्षता में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि एवं बरेका के लेखा विभाग के डिप्टी एफए सीएओ अम्लेन्दू नसकर ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।इस अवसर पर विकास इण्टर कालेज के हॉकी कोच इदरीस अहमद व वरिष्ठ राष्ट्रीय फुटबॉलर चितहर प्रसाद तथा बरेका के पूर्व हॉकी कप्तान छब्बू पाल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।जिला फुटबॉल संघ के सयुक्त सचिव चितहर प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया।