राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर किया जा रहा भूख हड़ताल

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर किया जा रहा भूख हड़ताल
आइडियल इंडिया न्यूज़
बाला सिंह पाटिल राजपूत
पचोरा महाराष्ट्र
पचोरा।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बैनर तले तालुका अध्यक्ष पचोरा महेंद्र सिंह राजपूत एवं उपाध्यक्ष विलास सुभाष राजपूत के नेतृत्व में जिला जलगांव के समस्त राजपूत समाज की ओर से आज दूसरे दिन से तहसील कार्यालय पाचोरा के बाहर समाज की मांगें पूरी होने तक भूख हड़ताल शुरू हो गई है राजपूत समाज का आमरण अनशन दूसरी बार शुरू हो रहा है। आज अनशन का दूसरा दिन है। धरने में मुख्य रूप से विलास राजपूत कल्पेश राजपूत विजय सिंह पाटिल गौरव,नवल राजपूत,दादू राजपूत,पिंटू,पप्पू,प्रकाश ,सुनील, दीपक राजपूत, भावेश पाटील नंदकुमार राजपूत, अल्पेश, सहित राजपूत समाज के अनेक को पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल है।