जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पुल का किया निरीक्षण निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पुल का किया निरीक्षण निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
आइडियल इंडिया न्यूज़ सुनील उपाध्याय राजा तालाब
वाराणसी/-राजातालाब जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम ने बुधवार को रिंग रोड फेज-2 के संदहा से चंदौली को जोड़ने वाले मार्ग पर बन रहे पुल का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने समेत एप्रोच मार्ग सहित शीघ्रता से पूरा कराने का निर्देश दिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुल निर्माण की कंपनी गैमन इंडिया है।एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि इस पुल की लागत 949 करोड़ (सिविल पार्ट) है और इसकी कुल लम्बाई 1742 मीटर है।जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर मैनेजर ने बताया कि दो से ढ़ाई माह में एक साइड कैरेज प्रारम्भ कर दिया जायेगाजिलाधिकारी ने पुल के डायग्राम का निरीक्षण किया,जिसमें बताया गया कि बाढ़ के पानी का वास्तविक स्तर आंकलन के पश्चात् पुल की 270 मीटर लम्बाई बढ़ायी गयी है।जिससे निर्माण काल में वृद्धि हुई है और लागत भी बढ़ी है।