गंगापुर परिसर में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन प्राप्त करने का अन्तिम अवसर 9 मार्च को

गंगापुर परिसर में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन प्राप्त करने का अन्तिम अवसर 9 मार्च को
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के डॉक्टर विभूति नारायण सिंह परिसर गंगापुर वाराणसी में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत परिसर के विद्यार्थियों बीकॉम,बीए उत्तीर्ण वर्ष 2023,बीए तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा बीकॉम तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर,बीएफए चतुर्थ वर्ष (उत्तीर्ण 2023) एवं बीएफए के चतुर्थ वर्ष (वर्तमान सत्र 2024) के विद्यार्थियों को 9 मार्च 2024 को स्मार्टफोन प्राप्त करने का अन्तिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।ज्ञात हो कि 19 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान यूपी टैबलेट योजना शुरू करने की घोषणा की थी।इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराये जा रहे है।इस योजना से लगभग एक करोड़ युवाओं को फायदा हुआ है।इस योजना के क्रियान्वयन हेतु राज्य सरकार द्वारा करोड़ो रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना का लाभ ग्रेजुएशन,पोस्ट ग्रेजुएशन,टेक्निकल और डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले छात्र प्राप्त कर सकेंगे।इस योजना के तहत युवाओं को मुफ्त में डिजिटल एक्सेस भी प्रदान किया जाएगा। छात्र इन टैबलेट और स्मार्टफोन के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। आने वाले समय में छात्रों को इन स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए नौकरी ढूंढने में भी आसानी होगी।इसके अलावा यूपी सरकार ने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए भत्ता देने का भी ऐलान किया है।इस पात्रता का लाभ लेने के लिए छात्र को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।छात्र को ग्रेजुएशन,पोस्ट ग्रेजुएशन टेक्निकल या डिप्लोमा करना चाहिए।आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹200000 या उससे कम होनी चाहिए।विद्यार्थी निजी अथवा सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।