06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

अनुराग ठाकुर का गठबंधन पर हमला:कहा यह ठगबंधन है,राहुल की गाड़ी के आगे पीछे कोई नही यूपी से हो चुकी है विदाई

0
jaychand333333333

अनुराग ठाकुर का गठबंधन पर हमला:कहा यह ठगबंधन है,राहुल की गाड़ी के आगे पीछे कोई नही यूपी से हो चुकी है विदाई

आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी

वाराणसी:अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हताश और निराश हैं। जिस यूपी में नेहरू-गांधी परिवार की चार-चार पीढ़ियों के लिए वोट मिलता था,आज वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं।वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को इस बार चार सौ पार के लिए प्रोत्साहित किया।भाजपा के चंदौली कलस्टर की बैठक के लिए गुरुवार को वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा,विपक्षी गठबंधन ठगबंधन है।राहुल गांधी की गाड़ी के आगे कोई नहीं,पीछे कोई नहीं।राहुल गांधी हताश और निराश हैं।जिस यूपी में नेहरू-गांधी परिवार की चार-चार पीढ़ियों के लिए वोट मिलता था,सीटें जीतते थे,आज वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं।इससे तय है कि यूपी से उनकी विदाई हो चुकी है।केंद्रीय मंत्री ने चंदौली रवानगी से पहले कहा कि इस बार चार सौ पार के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें। बीजेपी को 370 से अधिक सीट दिलाने के लिए लक्ष्य रखा जाए। आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में सभी अस्सी सीटे जीतकर एक नया रिकॉर्ड कायम करेंगे।कहा कि तीसरी बार पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा।कहा कि राहुल गांधी हताश और निराश हैं।ऐसा व्यक्ति क्या कर सकता है।मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने वायनाड जाकर उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए ऐसी बातें कहीं,जिससे हमें बहुत दुख हुआ।सोनिया जी को भी कई बार चेताया गया,लेकिन उन्होंने इसकी अनदेखी की।उन्होंने विपक्षी महागठबंधन को ठगबंधन बताया।कहा कि धार्मिक स्थलों का विरोध करना कांग्रेस पार्टी की आदत है।राम जी के खिलाफ टिप्पणी करना,सनातन धर्म को कुचलने की बात करना,उत्तर दक्षिण को अलग करने की बात करना,टुकड़े-टुकड़े करने वाले लोगों का समर्थन करना।इससे कर्नाटक से कांग्रेस उम्मीदवार के राज्यसभा चुनाव जीतने पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं,लेकिन राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे कुछ नहीं बोलते,बल्कि छिपाने का काम करते हैं।यह कैसी सोच है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बार इतनी भी सीट नहीं जीत पाएगी की नेता प्रतिपक्ष बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed