05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

सावन के प्रथम सोमवार को चन्द्रवँशी गोप सेवा समिति जलाभिषेक के बैनर तले यादव बन्धुओ द्वारा होने वाले जलाभिषेक के संदर्भ में समिति और प्रशासन के साथ हुई बैठक ||

0
IMG_20240720_003128_651

सावन के प्रथम सोमवार को चन्द्रवँशी गोप सेवा समिति जलाभिषेक के बैनर तले यादव बन्धुओ द्वारा होने वाले जलाभिषेक के संदर्भ में समिति और प्रशासन के साथ हुई बैठक ||

श्री विश्वनाथ मंदिर पिनाक भवन में हुई बैठक में जिला प्रशासन ने कहा यदि कोई भी जलाभिषेक करना चाहता है तो चन्द्रवंशी गोप सेवा समिति के साथ आए और करे जिलाभिषेक – लालजी चन्द्रवंशी ||

 

आइडियल इंडिया न्यूज़

संतोष कुमार सिंह वाराणसी

वाराणसी :- सावन के प्रथम सोमवार चन्द्रवँशी गोप सेवा समिति जलाभिषेक के बैनर तले यादव बन्धुओ द्वारा होने वाले जलाभिषेक के संदर्भ में समिति और प्रशासन की बैठक 19 जुलाई शुक्रवार को श्री विश्वनाथ मंदिर पिनाक भवन में सम्पन्न हुई | बैठक में चन्द्रवँशी गोप सेवा समिति जलाभिषेक की सहमति बनी की यादव बन्धु अपने परंपरागत मार्गो से नौ शिवालयों पर बाबा का भव्य जलाभिषेक करेंगे और सभी यादव बन्धु सुबह 8 बजे केदारघाट से कलश यात्रा समिति के ध्वज व डमरू के साथ आरंभ होगी और डेढ़शी के पुल से ढूंढ़ी राज गणेश होते हुए बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे साथ ही बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में समिति के पदाधिकारी ध्वज व डमरु के साथ जलाभिषेक कर परम्परा निभाएगे |

 

समिति के अध्यक्ष लालजी यादव ने प्रशासन से मांग की जलाभिषेक के मार्गो को कराएं दुरुस्त | जिला प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा यदि कोई भी जलाभिषेक करना चाहता है तो चन्द्रवंशी गोप सेवा समिति के साथ आए और करे जिलाभिषेक, प्रशासन ने साफ इंकार किया कि कोई नई अनुमति नही देंगी |जलाभिषेक की परंपरा स्व.भोला सरदार व चुनी सरदार द्वारा 1932 में परंपरा की शुरुआत की गई थी उसी परंपरा का निर्वाहन यादव बन्धु करेंगे |

 

बैठक में मुख्य रूप से मुख्य कार्यपालक अधिकारी काशी विश्वनाथ मन्दिर विश्व भूषण तिवारी, एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक,उमेश कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे | समिति के अध्यक्ष लालजी चन्द्रवंशी,मनोज यादव, प्रभाकर यादव,मनीष यादव, दुर्गा सरदार,आयुष्मान चन्द्रवंशी,गोलू यादव,बाले यादव,विष्णु यादव सहित इत्यादि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed