इलाज कराने गया वृद्ध घर नहीं लौटा* रावर्टसगंज निवासी लखनऊ में गया था उपचार कराने

*इलाज कराने गया वृद्ध घर नहीं लौटा*
रावर्टसगंज निवासी लखनऊ में गया था उपचार कराने
आइडियल इंडिया न्यूज़
संतोष कुमार नागर सोनभद्र
सोनभद्र। जनपद मुख्यालय स्थित आदर्श कोतवाली रावर्टसगंज निवासी सूर्य पाल सिंह (६८वर्ष)गत कई दिनों से लापता हैं, जिसके कारण घर वाले एवं परिजन काफी परेशान हैं। बताया जाता है कि सूर्य पाल सिंह अपना इलाज कराने गत ७जुलाई को लखनऊ गए थे। उसके बाद वहां से लौट कर घर नहीं पहुंच पाए हैं। जिसके कारण घर वाले काफी परेशान हैं।इस सम्बन्ध में परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां पता लगा चुके हैं लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद थक हार कर परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दिया है। समाचार लिखे जाने तक लापता वृद्ध का पता नहीं चल सका है।