आजमगढ़ जिले के ठेकमा बाजार में महादेव मेडिकल स्टोर का हुआ शुभारंभ*

*आजमगढ़ जिले के ठेकमा बाजार में महादेव मेडिकल स्टोर का हुआ शुभारंभ*
आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज पठान मार्टिन गंज, ठेकमा आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के ठेकमा बाजार के शंकर जी गली में महादेव मेडीकल स्टोर का भव्य सुभारंभ हुआ है वही मीडिया बात करते हुए महादेव मेडीकल के ओनर दीपक सरोज ने बताया कि हमारे यहां अंग्रेजी, आयुर्वेदिक, पतंजलि, पशुओं को दवाएं एवं सर्जिकल समान के थोक एवं फुटकर दर पर उपलब्ध है।और हमारा प्रयास रहेगा की हम लोगों को हर जगह से कम रेट में दवाएं दें। इसके साथ ही साथ कॉल एवं व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर दवाओं की होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध कराएं।