वैश्य महासभा दुर्गावती बाजार में मनाएगा गांधी जयंती, तैयारी को ले गणिनाथ मंदिर चेहरिया में हुई बैठक में लिया गया निर्णय

वैश्य महासभा दुर्गावती बाजार में मनाएगा गांधी जयंती,
तैयारी को ले गणिनाथ मंदिर चेहरिया में हुई बैठक में लिया गया निर्णय
आइडियल इंडिया न्यूज
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता
दुर्गावती/कैमूर।चेहरियाँ बाजार स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर में वैश्य महासभा की बैठक हुई।जिसमे सर्वसम्मति से दुर्गावती बाजार में आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मानने का निर्णय लिया गया।इसके पूर्व दुर्गावती प्रखंड में संगठन को मजबूत करने हेतु 25 सितंबर से 30 सितंबर तक प्रखंड के 13 पंचायत के सभी गांवों में अभियान चलाकर नए सिरे से गांव अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा।इसके लिए 11 सदस्यीय चुनाव समिति बनाकर दायित्व सौंपा गया।प्रखंड अध्यक्ष जगजीवन प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बनी समिति में संदीप गुप्ता, बेचन साह,योगेंद्र साह,जयप्रकाश साह,विकास गुप्ता,काशी साह,राजेश साह इत्यादि का नाम शामिल है।अभियान की मनोरेटिंग रामगढ़ विधान सभा प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता करेंगे।बैठक की अध्यक्षता जगजीवन गुप्ता एवं संचालन संदीप गुप्ता ने किया।इस मौके पर विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता प्रभारी एवं कृष्ण जायसवाल पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे।अजीत गुप्ता, अनीत शर्मा,सत्येंद्र कानू इत्यादि उपस्थित थे।