युवा समाजसेवी अतरौलिया अमित सिंह का 36 वा जन्मदिवस परिवार जनों एवं मित्रों के साथ सादगी के साथ मनाया गया

युवा समाजसेवी अतरौलिया अमित सिंह का 36 वा जन्मदिवस परिवार जनों एवं मित्रों के साथ सादगी के साथ मनाया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पांडेय सरस आजमगढ़
आजमगढ़।प्रमुख युवा समाजसेवी अतरौलिया अमित सिंह का 36 वा जन्मदिवस उनके चाचा प्रधानाचार्य संजय सिंह के आवास ब्रह्मस्थान स्थित बड़ी सादगी के साथ उनके परिवार के लोग एवं शुभचिंतक के द्वारा केक काटकर मनाया गया इस अवसर पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने कहा कि युवा समाजसेवी अमित सिंह ने जिस तरह से ठंड में गरीबों को कंबल एवं असहाय,मजलूमों की आर्थिक मदद की मैं उनके जन्मदिवस की अवसर पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ
तत्पश्चात रमाशंकर शिवशंकर इंटर कॉलेज समदी,नरायनगंज,विद्यालय के प्रबंधक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह(पूर्व प्रधान ),समाजसेवी रिंकू सिंह ने कहा कि धन्य है बसहिया की धरती जिसने इस लाल को जन्म दिया और युवा समाजसेवी अमित सिंह ने गरीबों मजलूमो की बराबर मदद की आज वह सभी लोग अमित सिंह को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं इसी कड़ी में प्रधानाचार्य संजय सिंह ने युवा समाजसेवी अमित सिंह को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं असंख्य शुभकामनायें देते हुए कहां की जब गरीबो मजलूमो का आशीर्वाद दिल से अमित सिंह को मिलता है
तो मुझे बहुत सुकून मिलता है। इस अवसर पर मंगला राय,मनोज पांडे, कैलाशी सिंह,अंतिमा सिंह,अक्षिता सिंह अक्षत सिंह, उज्जवल द्विवेदी, सुजल द्विवेदी, सक्षम सिंह, शिक्षा सिंह,शाहिद, गुडलेशसिंह, राजेश सिंह आदि तमाम लोगों ने अपने चहेते युवा समाजसेवी अमित सिंह को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दिए।