कुंभ मठिया गांव में वर्षो से हुए जर्जर पड़े रोड का काम शुरू

*कुंभ मठिया गांव में वर्षो से हुए जर्जर पड़े रोड का काम शुरू*
आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज पठान मार्टिन गंज आजमगढ़
जर्जर मार्ग की तस्वीर
आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के कुंभ मठिया गांव में जाने वाला मार्ग कई वर्षो से काफी जर्जर था, जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बारिश के मौसम मे गांव के लोग इस जर्ज़र मार्ग पर गिरते पड़ते रहते थे, जबकि वही गांव में पूर्व में 15 साल प्रधानी भी रही है, क्षेत्र में भ्रमण के दौरान महाप्रधान सुनील कुमार रंजन की नजर रोड पर पड़ी तो उन्होंने ग्रामवासियों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही काम चालू होगा और अब जर्जर मार्ग पर तेजी से काम चालू हुआ है ग्रामवासियों में खुशी की लहर है ग्रामवासियों ने महाप्रधान सुनील कुमार रंजन का आभार व्यक्त किया।
मौके पर राम आसरे कन्नौजिया, रामचरण कनौजिया, अरविंद आर्या, प्रदीप अस्थाना, गया राम कन्नौजिया, शाहबान अहमद, अच्छेलाल, सरवन कन्नौजिया पूर्व प्रधान प्रत्याशी, बब्बन कन्नौजिया, पवन गोल्ड, आदि ग्रामवासी लोग उपस्थिति थे