जन जन का यह संदेश, नशा मुक्त हो अपना देश”
अजय मिश्रा आजमगढ़/ नवी मुम्बई
भारत विकास परिषद, काशी प्रांत एनसीआर-2 की आदर्श शाखा, आजमगढ़ ने 31 मई को विश्व नशा मुक्ति दिवस पर मलिन बस्ती में जाकर यह संदेश फैलाया कि लोगों को बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, खैनी ,गुटखा ,पान मसाला का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे मुंह का कैंसर हो जाता है. पल भर की खुशी के लिए लोग अपना जीवन और पैसा दोनों बर्बाद कर देते हैं, इससे उनके परिवार और बच्चों को दुख झेलना पड़ता है। आजकल युवा वर्ग में नशा करना एक शौक बन गया है , उनकी पार्टी शराब के बिना अधूरी रहती है और यह जानकर भी कि नशा करने से फेफड़े का कैंसर हो जाता है और वे काल के मुंह में चले जाते हैं, घर आकर पैसे के लिए अपनी पत्नी एवं बच्चों को बेवजह मारते पीटते हैं। नशा एक मीठा जहर है जो थोड़े स्वाद के लिए जीवन बर्बाद कर देता है। इस दिवस पर 10 युवाओं ने यह शपथ ली कि आज से वे किसी भी तरह का नशा नहीं करेंगे ।आदर्श शाखा ने शहर के कई स्थानों पर नशा मुक्ति का पंपलेट बांटा और लोगों में नशा मुक्ति के प्रति जन जागरूकता फैलाई।
छाया अग्रवाल अध्यक्ष द्वारा युवा वर्ग के बच्चों से संकल्प करवाया ” जन जन का यह संदेश
नशा मुक्त हो अपना देश”
एनीमिया प्रकल्प प्रमुख नीधि मोदी द्वारा महिलाओं को खानपान स्वस्थ रहने की सलाह दी
इसी अवसर पर महिलाओं के बीच एनीमिया मुक्त भारत के तहत चना , गुड़ बांटा गया और उनको एनीमिया के संबंध में जानकारी दी गई । बच्चों को बिस्कुट बांटा गया। सीमा अग्रवाल नशा मुक्ति प्रकल्प प्रमुख,
नीधि मोदी एनीमिया प्रकल्प प्रमुख
छाया अग्रवाल अध्यक्ष,
मीता अग्रवाल सचिव,
रेखा अग्रवाल कोषाध्यक्ष
ममता अग्रवाल, महिला संयोजिका
छाया अग्रवाल अध्यक्ष
आदर्श शाखा आजमगढ़