स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से खूब फल फूल रहे हैं अवैध नर्सिंग होम अस्पतालऔर पैथोलॉजी सेंटर।

स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से खूब फल फूल रहे हैं अवैध नर्सिंग होम अस्पतालऔर पैथोलॉजी सेंटर।
आइडियल इंडिया न्यूज़
विशाल सिंह तरवा आजमगढ़
तरवा, आजमगढ़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ के निर्देशानुसार सभी पंजीकृत, अपंजीकृत नर्सिंग होम, अस्पताल सोनोग्राफी सेंटर, पैथोलॉजी सेंटर की जांच करे जो गलत है उसपर उचित कार्रवाई करें। लेकिन वही तरवा क्षेत्र के परमानपुर, खरिहानी लालगंज मे स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से अबैध सेंटरो का भरमार लगा हुआ है और जांच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है। जबकि हकीकत यह है कि आज भी क्षेत्र मे यह लोग सिर्फ डॉक्टर का डिग्री लगाकर गाढी मोटी कमाई कर रहे हैं। बस नोटिस दिया जा रहा है। डॉक्टर अपने विभाग के अधिकारियों से मिलते हैं इसके बाद उनकी पुरानी व्यवस्था बहाल हो जाती है। नीम हकीम खतरे जान वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। तरवा से लेकर लालगंज में कई कैजुअल्टिया हुई है आज भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्यवाही हुई भी तो कुछ दिन के लिए इसके बाद उनकी पुरानी व्यवस्था बहाल हो गई। अब ऐसी कौन सी व्यवस्था है कि जो अस्पताल फर्जी हैं लेकिन जब आजमगढ़ जाते है तो सब सही हो जाता है। बिना स्वास्थ्य विभाग के मिली भगत से यह सब संभव नहीं है। जांच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है या कुछ कार्रवाई भी होगी। लेकिन जिस प्रकार से जांच की प्रक्रिया चल रही है उससे तो कार्रवाई की बहुत उम्मीद नहीं की जा सकती।जब इस प्रकरण पर डिप्टी सीएमो उमा शरण पांडे से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा जब कि यह कोई पहला मामला नहीं है उनका फोन अक्सर नहीं उठता है। अब सवाल यह उठता कि आखिर जवाब कौन दे।