राम मंदिर क्षेत्र में आने वाली सभी शराब की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त
*बड़ी खबर*
************************************
*उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शराब की दुकानों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला*
*राम मंदिर क्षेत्र में आने वाली सभी शराब की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त*
*उत्तर प्रदेश विधान परिषद में प्रश्नकाल के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने दी यह जानकारी*
*आबकारी मंत्री ने बताया कि, आबकारी दुकानों की संख्या और स्थिति नियमावली 1968 बनाई गई है …. जिसमें समय-समय पर जरुरत के मुताबिक किए जाते हैं संशोधन*
*आबकारी मंत्री ने बताया कि….. इसके तहत सार्वजनिक पूजा स्थल…. चिकित्सालय …… विद्यालय या फिर आवासीय कालोनी के 50 …. 75 और 100 मीटर की दूरी के अंदर दुकान या उप दुकान को नहीं दिया जाता है लाइसेंस*
*बताते चलें की बसपा सदस्य भीमराव अम्बेडकर ने अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र की बस्तियों से सरकारी देशी शराब की दुकानों को हटाने की .…. की थी मांग*