इरफान सोलंकी की मां और बच्चे सड़क हादसे में घायल, महराजगंज जेल में मिलने जा रहे थे सभी*

*इरफान सोलंकी की मां और बच्चे सड़क हादसे में घायल, महराजगंज जेल में मिलने जा रहे थे सभी*
आइडियल इंडिया न्यूज़
खलीलाबाद
जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मां और बच्चे सड़क हादसे का शिकार हो गए। मां खुर्शीदा सोलंकी दोनों पोतियों को लेकर इरफान से मिलने कार से महाराजगंज जा रही थीं, तभी उनकी कार ट्रक से टकरा गई। खुर्शीदा के सिर पर चोट आई है। उन्हें 18 टांके लगे हैं।
हादसा खलीलाबाद एरिया में हुआ। कार का अगला हिस्सा डैमेज हुआ। कार में बैठे ड्राइवर, इरफान की मां और दोनों बच्चे घालय हुए हैं। सभी का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। खुर्शीदा के मुताबिक- वह चुनाव प्रचार के बाद बेटे से मिलने महराजगंज जेल के लिए निकलीं थीं।