बीडीओ के आश्वासन के बाद जेडीयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय का खोला ताला

बीडीओ के आश्वासन के बाद जेडीयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय का खोला ताला
नजीर सह प्रभारी प्रधान लिपिक योगेन्द्र पाठक के विरुद्ध कर रहे थे विरोध प्रदर्शन
आइडियल इंडिया न्यूज
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता
स्टेट हेड बिहार,पटना
कैमूर/ नुआंव।प्रखंड कार्यालय के नाजिर सह प्रभारी प्रधान लिपिक योगेन्द्र पाठक के भ्रष्टाचार व लापरवाही तथा अनियमिततापूर्ण आचरण के विरुद्ध जेडीयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय में ताला जड़ विरोध प्रदर्शन किया।हालांकि बाद में पहुंचे बीडीओ कृष्ण मुरारी के उक्त लिपिक के कार्यशैली में सुधार लाने एवं पुनरावृति नहीं होने के आश्वासन के बाद ताला को खोल ज्ञापन देने के बाद विरोध प्रदर्शन को समाप्त कर दिया गया।उल्लेखनीय है कि श्री पाठक बीडीओ के आदेश के बावजूद कोई भी कार्य करने में काफी विलंब करते चले आ रहे थे
जिसकी शिकायत से ऊब चुके जेडीयू कार्यकर्ताओं को यह कदम उठाना पड़ा।इस संबंध में जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने बताया कि यह संसूचित तथा आंशिक रूप से विरोध प्रदर्शन था।ताकि सिस्टम में सुधार हो सके।वही बीडीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि लिपिक योगेन्द्र पाठक किसी भी कार्य में थोड़ा हिला हवाली करते थे जिन्हें चेतावनी देने के बाद विरोध प्रदर्शन को समाप्त करा दिया गया।विरोध प्रदर्शन करने वालो में प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता रामगढ़ के प्रखंड अध्यक्ष शशिकांत विश्वकर्मा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष उमरावती देवी अखिनी के पंचायत अध्यक्ष श्रीनिवास कुशवाहा पंजरांव के हरगोविंद राय नुआंव के गुलाम हसनैन वकील हुसैन देवकुमार शर्मा नरेंद्र यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।जबकि मजदूर किसान विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्यारे लाल दुबे तथा जिला अध्यक्ष रामसिंहासन यादव सचिव बालिस्टर यादव सहित अन्य बुद्धजीवी वर्ग एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया।