वैश्य समाज की हुई मैराथन बैठक में उपेक्षा करने वाली पार्टियों को सबक सिखाने की बनी रणनीति 31 मई को महासम्मेलन सह प्रतिनिधि सम्मान समारोह कराने पर बनी सहमति

वैश्य समाज की हुई मैराथन बैठक में उपेक्षा करने वाली पार्टियों को सबक सिखाने की बनी रणनीति
31 मई को महासम्मेलन सह प्रतिनिधि सम्मान समारोह कराने पर बनी सहमति
30 अप्रैल तक प्रखंडवार दौरा व बैठक कर लोगो को किया जाएगा जागरूक
आइडियल इंडिया न्यूज
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता
भभुआ/कैमूर। शहर के मां मुंडेश्वरी पैलेश में बुधवार को श्री कृष्ण जायसवाल की अध्यक्षता एवं विश्वनाथ गुप्ता के संचालन में वैश्य समाज की मैराथन बैठक हुई।जिसमे सर्वसम्मति से आगामी 31 मई को जिला मुख्यालय भभुआ में जिला वैश्य महासम्मेलन सह जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का भव्य आयोजन कराने का निर्णय लिया गया।इसके बाद अधिक से अधिक लोगों को महासम्मेलन में शामिल कराने हेतु प्रखंडवार दौरा कर बैठक आयोजित कर लोगो को जागरूक करने पर भी सहमति बनी।मीटिंग के आयोजक विजय चौरसिया ने बताया कि भभुआ विधान सभा के अंतर्गत पड़ने वाले प्रखंडों की दौरा करने हेतु पूर्व चेयर मैंने जैनेन्द्र आर्य उर्फ जोनी की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय टीम गठित की गई जिसमें कृष्णा जायसवाल,उत्तम चौरसिया,दिनेश गुप्ता,ओपी गुप्ता,दिनेश गुप्ता जिप सदस्य प्रदीप गुप्ता आदि का नाम शामिल है।वही चैनपुर विधान सभा के लिए रामसिहसन जायसवाल की अध्यक्षता में टीम गठित की गई जिसमें पूर्व प्रमुख मुद्रिका प्रसाद,विजय चौरसिया,राजकुमार गुप्ता,मार्कण्डेय जायसवाल,पप्पू हलुवाई का नाम शामिल है।उसी प्रकार मोहनिया विधान सभा में समाज सेवी शिवजी गुप्ता की अध्यक्षता में उमाशंकर जायसवाल,गजेंद्र गुप्ता,सोहन गुप्ता,सत्येंद्र केशरी,विनोद गुप्ता रमाकांत गुप्ता आदि का नाम शामिल है।जबकि रामगढ़ विधान सभा के लिए चर्चित वैश्य नेता विनायक जायसवाल,कृष्ण कुमार जायसवाल,विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता,सुग्रीव गुप्ता,मुनेंद्र गुप्ता,श्रवण साह,सुरेश गुप्ता,जयप्रकाश गुप्ता,संजय वर्मा,शशिकांत विश्वकर्मा इत्यादि का नाम शामिल करते हुवे जिम्मेवारी दी गई है।संचालक विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने बताया कि महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य कैमूर जिला के किसी एक विधान सभा में वैश्य लीडर को टिकट देने के लिए पार्टियों को विचार करने के लिए मजबूर करना है।दूसरी ओर समाज के जनप्रतिनिधि एवं हर विद्या में मेधावी छात्र छात्राओं,खिलाड़ियों,गायकों इत्यादि को सम्मानित करने से जुड़ा हुआ है।बैठक में कृष्णा जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल,सिंहासन प्रसाद जायसवाल,उत्तम चौरसिया,दिलीप कुमार गुप्ता,मुद्रिका प्रसाद,राजकुमार गुप्ता, मारकाण्डेय जायसवाल,संजय कुमार,विजय कुमार चौरसिया,भुआल गुप्ता अशोक जायसवाल ने अपने विचार रखे।बैठक में दर्जनों वैश्य लीडर शामिल हुवे।