तेजी से पैर पसार रहा कोरोना,* *3700 के पार पहुंचे एक्टिव केस;*

*तेजी से पैर पसार रहा कोरोना,*
*3700 के पार पहुंचे एक्टिव केस;*
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा ए के गुप्ता द्वारका नई दिल्ली
*अब तक 28 लोगों की मौत.*
देश में कोरोना के मामले बढ़कर 3758 हो गए हैं और जनवरी से लेकर अब तक कुल 28 लोगों की मौत हुई है,
बीते 48 घंटों में देश में कोरोना के 1000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, केरल में सबसे ज्यादा 1400 नए केस मिले हैं, मिजोरम में सात महीने के बाद कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं,