उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के अंतर्गत गोड़ासरा गांव निवासी देव कुमार को इंडियन पुलिस मेडल अवार्ड से विज्ञान भवन दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा अलंकृत किया गया- बधाइयों का लगा तांता
उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के अंतर्गत गोड़ासरा गांव निवासी देव कुमार को इंडियन पुलिस मेडल अवार्ड से विज्ञान भवन दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा अलंकृत किया गया-
बधाइयों का लगा तांता
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा ए के गुप्ता नई दिल्ली
नई दिल्ली 27 मई को उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के अंतर्गत गोड़ासरा गांव निवासी देव कुमार को इंडियन पुलिस मेडल अवार्ड से विज्ञान भवन दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा अलंकृत किया गया। इस सम्मान से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष व्याप्त है क्षेत्र के 95 वर्षीय वयोवृद्ध प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर डी.एन गुप्ता गहमरी ने दूरभाष से बधाई देते हुए कहा कि देव कुमार में पढ़ाई के दौरान ही साहसी, हिम्मती और देश सेवा की भावना कूट-कूट कर भरा हुआ था, जो देश की राजधानी दिल्ली में अपने क्षेत्र व गांव का नाम रोशन किया। ऐसे इंडियन पुलिस को मैं सेल्यूट करता हूं और करता रहूंगा। इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक, ओम प्रकाश सिंह ने कुमार कि सराहना करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के नौजवान थल सेना, जल सेना, वायु सेना एवं भारतीय रेल सेवा के अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर देश के प्रति सेवा के लिए न्योछावर हैं और इस देश की रक्षा करने में क्षेत्रीय गांव के नौजवानों कि बहादुरी और वीरता इतिहास के पन्नों में दर्ज है जो हम सभी क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की अनुभूति होती है। इस अवसर पर दिल्ली में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार गुप्ता, डॉ नीतू, डॉ शीला गुप्ता, मनीष कुमार, इंजीनियर अरुण कुमार, भौतिकी प्रवक्ता राघवेंद्र सिंह, डॉ संजय कुमार तथा मुख्य चिकित्सक डॉ ए के गुप्ता ने देव कुमार को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर हौसला बढ़ाया।