इंडियन फुटबॉल फाउंडेशन के चयनकर्ताओं ने बरेका में लिया ट्रायल
इंडियन फुटबॉल फाउंडेशन के चयनकर्ताओं ने बरेका में लिया ट्रायल
आइडियल इंडिया न्यूज़
जयचन्द वाराणसी
वाराणसी: इंडियन फुटबॉल नेशनल टीम के चयनकर्ताओं ने अंडर-17 वर्ल्ड कप के लिए बरेका के भैरव दत्त फुटबॉल नर्सरी की बालिकाओं के चयन के लिए बालिकाओं का चयन ट्रायल लिया इंडियन नेशनल टीम के कोच महिला युवा भारतीय राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच सुरेंद्र क्षेत्री व विक्रम नानिवाडेकर स्काउटिंग के प्रमुख एआईएफएफ ने उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अनुरोध पर ने बरेका में नर्सरी ग्रुप की बच्चियों का ट्रायल लिया सुरेन क्षेत्री ने बताया कि अभी हम यहां अंडर-17 के लिए बच्चियों का ट्रायल ले रहे हैं जो अच्छा खेलेंगे उनको आगे भी ट्रायल के लिए भेजा जाएगा उसके बाद इनका चैन होगा।