मतदाता सूची का नही हुवा प्रकाशन, दावा आपत्ति हेतु प्राधिकार द्वारा जारी डेटलाइन समाप्त।

मतदाता सूची का नही हुवा प्रकाशन, दावा आपत्ति हेतु प्राधिकार द्वारा जारी डेटलाइन समाप्त।

सदस्यों ने प्राधिकार सहित डीएम ,डीसीओ से की शिकायत।

मामला नुआंव प्रखंड में होने वाला मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव का।

आइडियल इंडिया न्यूज़
अभिषेक कुमार नुआंव/कैमूर।

मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड नुआंव के आम चुनाव हेतु बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी दिशानिर्देश का बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी रमन सिन्हा द्वारा पालन नही किए जाने का मामला प्राधिकार के पास पहुचने के बाद इसकी जांच के आदेश दे दिए गए है।शिकायत कर्ता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह उक्त समिति के सदस्य विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 5 वर्ष का कार्यकाल समाप्ति के बाद निर्वाचन प्राधिकार द्वारा आम चुनाव कराया जा रहा है।जिसके तहत अध्यक्ष व सचिव सहित कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव किया जाना है।जिसके आलोक में प्राधिकार ने प्रखंड स्तरीय मत्स्य सहयोग समितियों के प्रबन्धकारणी कमेटी के निर्वाचन 2022 हेतु मतदाता सूची प्रकाशन हेतु तिथिवार गाइड लाइन जारी कर दिया है।जारी दिशानिर्देश के अनुसार प्रखंड कार्यालय के सूचनापट पर मतदाता सूची का प्रकाशन 31 मई 2022 को करना था।वही दावा आपात्ति करने की तिथि 31 मई से 10 जून 2022 निर्धारित थी।लेकिन 10 जून तक प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन नही किया गया ।न ही सदस्यों को वोटर लिस्ट ही उपलब्ध कराई गई। ताकि दावा आपत्ति किया जा सके।उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत मेरे द्वारा प्राधिकार एवं डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी कैमूर से करने के बाद प्राधिकार द्वारा इसकी जांच शुरू कर दी गई है।उधर जैतपुरा गांव निवासी समिति के सदस्य बेचन चौधरी बढ्ढा गांव निवासी बेचन राम कलिंदर राम आदि सदस्यों ने बताया कि बीडीओ व बीसीओ वर्तमान सचिव से सांठगांठ कर गोपनीय तरीके से सिर्फ कागजी कार्रवाई कर एक पक्षीय मतदाता सूची तैयार कर प्रकाशन की नीति अपनाए हुवे है। ताकि निर्विरोध निर्वाचन कराया जा सके।उधर मुशिया गांव के राजू कुमार सिंह दरौली के रौशान अंसारी ने बताया कि बीडीओ से जब हम लोग वोटर लिस्ट दिखाने को कहते है तो कहते है बीसीओ के पास है छुट्टी पर घर गए है आएंगे तो मिल जाएगा।इस संबंध में जब प्राधिकार कार्यालय से पूछा गया तो बताया गया कि ऐसी शिकायत मिली है जिसकी जांच कराई जा रही है।उधर डीसीओ ने बताया कि बीडीओ को मतदाता सूची का प्रकाशन करना है।परंतु किस परस्थिति में समय सीमा के अंदर धरातल पर नही हुई इसकी जानकारी ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *