*अज्ञात कारणों से मुर्गा मछली की दुकान में लगी आग सारा सामान जलकर हुआ खाक
*अज्ञात कारणों से मुर्गा मछली की दुकान में लगी आग सारा सामान जलकर हुआ खाक*
आइडियल इंडिया न्यूज़
नसीम अहमद अन्सारी मछली शहर
जौनपुर।मछलीशहर नगर के फुल खां मोहल्ला निकट पुरानी अस्पताल के पास बीती रात करीब 12:30 अज्ञात कारणों से आग लग गया जिसमें लाखों रुपए का मुर्गा मछली व दुकान का सामान जलकर खाक हो गया
वहीं स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू में पाया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित दुकानदारों से बातचीत कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जिसमें लगभग 55 हजार का शाहरूख पुत्र मोहम्मद इस्लाम का मुर्गा मछली,बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक काटा,व
अजमेर पुत्र अजगर अली का मुर्गा मछली व दुकान का सामान
वही सोनू पुत्र मुन्ना का दुकान का सारा सामान जल के राख हो गया। गरीब दुकानदारों का मात्र एक ही सहारा था जिंदगी व्यतीत करने का उसे भी आग ने अपने लपेटे में लेकर खाक कर दिया
स्थानीय लोगों ने दुकानदारों को रात में सूचना दी मौके पर दुकानदार पहुंचे लेकिन तब तक दुकान जल के राख हो चुका था ।