05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

दरगाह हाफिज़िया अस्लममियाँ में पांच दिवसीय उर्स के चौथे दिन हुए कार्यक्रम,*

0

*दरगाह हाफिज़िया अस्लममियाँ में पांच दिवसीय उर्स के चौथे दिन हुए कार्यक्रम,*

*पाँचवे दिन प्रातः हुई तक़रीर में मौलाना ने कहा कि हमे अपने आचरण को सुधारना होगा :- मौलाना मोहम्मद अहमद*

आइडियल इण्डिया
शरद कपूर / काजिम हुसैन
________________ खैराबाद।सीतापुर

 


स्थानीय दरगाह हाफ़िज़िया अस्लमियाँ में चल रहे पांच दिवसीय उर्स के चौथे दिन बाद नमाज़ इशा छोटे मखदूम साहब की दरगाह से हाफ़िज़ असलम शाह अलैहिर्रहमा का जुलूस सन्दल उठाया गया जो विभिन्न रास्तों से होता हुआ दरगाह पहुंचा जहां पूरी रात क़व्वाली हुईं उसके बाद संदल चढ़ाया गया इस बीच क़व्वाल गुफरान अहमद और उनके साथियों ने सूफियाना कलाम पढ़ा जबकि दरगाह पर महफिले समां में कव्वालों में फ़रीद खैराबादी,अनस फिरोजाबाद, ने अच्छा कलाम पेश किया।इस अवसर पर उर्स हाफिज़ी के संरक्षक सज्जादानशीन सैय्यद गयास मियां,बड़े मखदूम साहब के सज्जादानशीन शोएब मियां, इलाहाबाद दरगाह क़लन्दरिया के सैय्यद नसर मियां,हैदराबाद के सैय्यद वजाहत अली हमीद चिश्ती महबूबी,दरगाह समदिया फफूँद शरीफ के सज्जादानशीन मौलाना हाजी सैय्यद अख्तर मियां चिश्ती, दरगाह बड़े मख़दूम साहब कमेटी केअध्यक्ष सैय्यद आमिर रिज़वी,क़ारी इस्लाम अहमद आरफ़ी सय्यद फरजान मियां,सैय्यद सलमी मियां,सैय्यद फरहान मियां, सैय्यद फ़रमान मियां,क़ारी फैय्याज,इमरान किरमानी,इमरान सिद्दीकी, इस्लाम अहमद,पप्पू,गुड्डू,अवसाफ़ अहमद सलीम खान आदि मौजूद रहे।इसके बाद पाँचवे दिन प्रातः क़ुरआन ख्वानी हुई और 9 बजे से नानपारा बहराइच से आए मौलाना मोहम्मद अहमद ने तक़रीर करते हुए कहा कि हमे अपने रख रखाव अपने आचरण को सही बनाना चाहिए और अपने मुल्क व अपने पड़ोसियों से मोहब्बत हमदर्दी रखना चाहिए ,नमाज़ की पाबन्दी करना फ़र्ज़ है साथ ही ये भी कहा कि अपने माता पिता के साथ हमे अच्छा व्यवहार करना चाहिए अन्यथा सब बेकार है ।तत्पश्चात सज्जादानशीन फुरक़ान मियां ने गयास मियां की उपस्थिति में मूवे मुबारक शरीफ और ख़्वाजा सुलेमान तौंसवी के प्राचीन वस्त्रों के दर्शन श्रद्धालुओं को करवाया इस कार्यक्रम में हाफिज आरिफ, हाफिज़ नईम, हाफिज व मौलाना ग़ुलाम हाफ़िज़ मियां फफूँद शऱीफ,इलाहाबाद के सैय्यद मारूफ अहमद,हाफिज जादाब, ने सह्योग किया इसके बाद सांय काल क़ुल शरीफ का कार्यक्रम ह्योग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed