पटना में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के यहाँ मिला कुबेर का खजाना, इतना कैश कि घंटों से गिना नहीं जा पाया
पटना में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के यहाँ मिला कुबेर का खजाना, इतना कैश कि घंटों से गिना नहीं जा पाया
आइडियल इंडिया न्यूज़
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता पटना डेस्क
पटना में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के यहाँ मिला कुबेर का खजाना, इतना कैश कि घंटों से गिना नहीं जा पाया.इसके अलावा कई घर-जमीन, ढेर सारे गहने और लग्ज़री गाड़ियाँ भी बरामद हुईं. आय से अधिक सम्पत्ति मामले में ड्रग इंस्पेक्टर के कई ठिकानों पर जारी है निगरानी विभाग की कार्रवाई।
*ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के कई ठिकानो पर निगरानी की रेड*
*ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शिकंजा कसा है. इनके ठिकानों पर छापेमारी की गई है*
निगरानी मुख्यालय के अनुसार पटना सिटी में मलेरिया ऑफिस, पटना स्थित इनके घर, गोला रोड में इनके पर्सनल ऑफिस, गया में इनके फ्लैट और इनके प्राइवेट फार्मेसी कॉलेज पर छापेमारी चल रही है.
जांच टीम पटना, जहानाबाद और गया में छापेमारी की. पटना आवास पर छापेमारी में नोटों से भरा पांच बोरा मिला है. निगरानी ब्यूरो की टीम नोटों का मिलान कर रही है.
बोरा में पांच-पांच सौ के नोट भरे हैं. दोपहर बाद जब निगरानी ब्यूरो की टीम ने सुल्तानगंज स्थित ड्रग इस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार के एक कमरे को खोला तो अवाक रह गई.
उस कमरे में पांच बोरा नोट मिला है. इसके बाद बैंक से नोट गिनने की मसीन मंगाई गई है. अनुमान के मुताबिक करीब 1.5 करोड़ रू नकदी हो सकता है.
इसके अलावे दानापुर के जलालपुर सिटी में एक फ्लैट के अलावे गया, जहानाबाद में मकान और जमीन के कागजात मिले हैं. छापेमारी में लगभग 1 किलो सोने के गहने मिले हैं. सोना, नकदी के अलावे कई अन्य कागजात भी बरामद किये गये हैं.
इसके लिए निगरानी की अलग-अलग टीम काम कर रही है. जितेंद्र कुमार के खिलाफ निगरानी ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है।।