वीडियो देखें 👉👉 चंदौली के वरिष्ठ पुलिस अफसर पर आरोप, जाँच की मांग*
*चंदौली के वरिष्ठ पुलिस अफसर पर आरोप, जाँच की मांग*
विशेष संवाददाता:अनुराग पाण्डेय
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने चंदौली के एक वरिष्ठ पुलिस अफसर पर लग रहे आरोपों की जाँच की मांग की है।
डीजीपी तथा एसीएस होम सहित अन्य अफसरों को भेजी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें प्राप्त सूचना के अनुसार चंदौली के एक बड़े पुलिस अफसर अवकाश पर लखनऊ जा रहे थे. उन्हें इस दौरान अपने लखनऊ स्थित आवास हेतु एयर कंडीशनर भी ले जाना था. लखनऊ से चंदौली जाने के लिए चंदौली के एक बिल्डर की सेवाएँ ली गयीं, जिन्होंने एक लक्ज़री गाड़ी इस हेतु प्रदान की. इस कार्य हेतु चंदौली पुलिस लाइन के एक ड्राईवर को भी बिना अवकाश के एक प्राइवेट गाड़ी को चंदौली से लखनऊ तक ले जाने के लिए लगाया गया।
जानकारी अनुसार जौनपुर शहर से कुछ आगे जाने पर इस गाड़ी की एक बड़े वाहन से टक्कर हो गयी जिससे इस लक्ज़री गाड़ी को भारी क्षति पहुंची. इस बात की सूचना मिलने पर उक्त बिल्डर ने पुलिस अफसर को गाड़ी को मूल रूप में वापस करने को कहा, जिसपर अफसर ने उस क्षतिग्रस्त गाड़ी को वाराणसी स्थित एक वर्कशॉप में भेजवाया. गाड़ी बनवाने में रु० 85,000 का बिल आना बताया गया है, जिसमे रु० 15,000 उसी पुलिस ड्राईवर द्वारा ऑनलाइन दिए जाने की बात कही जा रही है.
अमिताभ और नूतन ने कहा कि ये अफसर चंदौली के अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव मुखर्जी बताये गए हैं। उन्होंने इन समस्त तथ्यों की उच्चस्तरीय जाँच की मांग की है।