06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

बसपा ने जनाधार को बढ़ाने के साथ ही बूथ को मजबूत करने के उद्देश्य से आर्डिनेटरों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल,

0

बसपा ने जनाधार को बढ़ाने के साथ ही बूथ को मजबूत करने के उद्देश्य से आर्डिनेटरों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल,
आइडियल इंडिया न्यूज़

हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ

*लखनऊ।* बहुजन समाज पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले अपना जनाधार बढ़ाने के साथ हर बूथ को मजबूत करने में जुट गयी है। इसी कारण राज्‍य कोआर्डिनेटर के तीन पद और बढ़ाए गये हैं।
विधानसभा चुनाव 2022 में 403 प्रत्‍याशी उतारने के बाद भी करारी हार के बाद बसपा को नये सिरे से खड़ा करने की कोशिश में जुटी पार्टी प्रमुख मायावती ने फिर संगठन की संरचना में बदलाव किया है। पार्टी में करीब दो महीने पहले जिस व्‍यवस्‍था को खत्‍म किया गया था उसको फिर से प्रारंभ किया गया है।
2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा के सामने भाजपा के साथ ही सपा की भी चुनौती होगी इसलिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने खिसकते जनाधार को थामने के लिए अब बूथ स्‍तर पर पार्टी को मजबूत करने में तीन स्‍टेट कोआर्डिनेटर के बजाय 12 वरिष्‍ठ नेताओं को लगाने का निर्णय किया है। इसके लिए तीन-तीन मंडल के छह सेक्‍टर बनाये गये हैं।
सेक्‍टर एक में मेरठ, सहारनपुर व मुबारकपुर मंडल को रखते हुए राजकुमार गौतम और नौशाद अली को दायित्‍व सौंपा गया है।
इसी तरह सेकटर दो के अलीगढ़, आगरा व बरेली मंडल में मुनकाद अली व सूरज सिंह जाटव, तीन में कानपुर झांसी व चित्रकूट मंडल को रखते हुए डा. विजय प्रताप व बीपी आंबेडकर चार के गोरखपुर बस्‍ती व देवीपाटन मंडल में दिनेश चंद्रा व सुधीर भारती पांच में अयोध्‍या, आजमगढ़ और वाराणसी को रखते हुए शमशुद्दीन राइन व मदन राम बाल्‍मीकि तथा सेक्‍टर छह में लखनऊ, प्रयागराज व मिर्जापुर मंडल को रखते हुए घनश्‍याम चंद्र खरवार और अखिलेश अंबेडकर को जिम्‍मेदारी सौंपी गयी है। मंडल से लेकर जिले विधानसभा और बूथ स्‍तर तक की व्‍यवस्‍था को यशावत रखा गया है।
बसपा की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मायावती ने तीन स्‍टेट कोआर्डिनेटर के पद खत्‍म कर बसपा प्रमुख ने प्रदेश को अब छह सेक्टर में बांटा है। करीब डेढ़ वर्ष बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तीन-तीन मंडलों के बनाये गये सेक्टर का जिम्‍मा 12 वरिष्‍ठ नेताओं को सौंपते हुए मायावती ने उन्‍हे बूथ स्‍तर तक पार्टी को मजबूत करने का दायित्‍व सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed