SCL इंटरनेशनल स्कूल ददरा मड़ियाहूं जौनपुर में किया गया पौधरोपण
SCL इंटरनेशनल स्कूल ददरा मड़ियाहूं जौनपुर में किया गया पौधरोपण
आइडियल इंडिया न्यूज़
शैलेश तिवारी मडियाहूं
वन महोत्सव कार्यक्रम के क्रम में आज SCL इंटरनेशनल स्कूल ददरा मड़ियाहूं जौनपुर में जिला अध्यक्ष भाजपा मछलीशहर राम विलास पाल , मड़ियाहूं के सम्मानित श्री विनोद कुमार निगम जी, रामलीला समिति के अध्यक्ष दिलीप साहू , सभासद अनिल कुमार वैश्य ,अरविंद चौरसिया, बनवारीलाल सेठ प्रबंधक श्री छोटे लाल गुप्ता जी के साथ प्रिंसिपल सर, व बच्चों ने वृक्षारोपण किया तथा अपने घर पर भी एक पौधे की देखभाल की शपथ लिए।