सद्गुरु कबीर विज्ञान आश्रम रामपुर में संत के ऊपर धारदार हथियार से हमला*
*सद्गुरु कबीर विज्ञान आश्रम रामपुर में संत के ऊपर धारदार हथियार से हमला*
आइडियल इंडिया न्यूज़
नसीम अहमद अंसारी
गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली छेत्र के रामपुर कटहित गांव स्थित सद्गुरु कबीर विज्ञान आश्रम में सत्संग मंडप के बगल में सोए आश्रम के ही संत ध्यान दास के ऊपर रात्रि करीब 2:00 बजे धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे उनको गंभीर चोटें आई सर और हाथ पर कई वार किए गए हैं ।उनकी चीख-पुकार सुनकर आश्रम के मुख्य संत विमल दास के हल्ला मचाने पर अज्ञात हमलावर भाग गया। सूचना पर पहुंची मछली शहर पुलिस ने घायल संत ध्यान दास को मछली शहर सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जौनपुर के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया । उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मौके पर क्षेत्राधिकारी मछली शहर अतर सिंह कोतवाली मछली शहर के सीनियर सब इंस्पेक्टर रामप्रवेश कुशवाहा मय फोर्स के साथ आश्रम पर जांच में जुटे हुए हैं। घायल संत के पिता केशव दास उर्फ रणजीत सिंह अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है घायल संत के पिता भी इसी आश्रम में रहते हैं यह लोग मूल रूप से फतेहपुर जिले केनारायण पुर थाना जहानाबाद के निवासी हैं ।मौके पर फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड ने पहुंचकर जांच किया है खोजी कुत्ता बगल की मंदिर पर जाकर कुछ देव रुका लेकिन कुछ निश्चित नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
अगल-बगल के लोगों का कहना है कि आश्रम का विवाद पिछले 2 सालों से विवाद चल रहा है इसके पूर्व मुख्य संत विमल दास 2019 में संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे 2021 में मिले कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं इनको प्रॉपर्टी के विवाद में तो नहीं गायब किया गया था पुलिस प्रॉपर्टी विवाद औरब आश्रम विवाद को जोड़कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की तह तक जाएंगे ।सीओ अतर सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू की जा चुकी है जल्द ही मामले का पटाक्षेप होगा।