*यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व मैनपुरी से सांसद मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन*
*यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व मैनपुरी से सांसद मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन*
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
*पिछले सप्ताह साधना गुप्ता को शुगर बुखार एवम फेफड़ों के संक्रमण सहित कई अन्य बीमारियों की वजह से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में कराया गया था भर्ती, जहां शनिवार की सुबह हुआ उनका निधन*
*साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं,*
*वह प्रतीक यादव की मां और बीजेपी नेता अर्पणा यादव की सास थीं*