क्राइम ब्रांच एवं थाना शाहगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 500 ग्राम हेरोइन के साथ 04 नफर अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच एवं थाना शाहगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
500 ग्राम हेरोइन के साथ 04 नफर अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
आइडियल इंडिया न्यूज़
सन्तोष कुमार नागर सोनभद्र
दिनांक 13.07.2022 को क्राइम ब्रांच एवं थाना शाहगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उचका ग्राम में नदी के पुल के पास से मारुती एक्सप्रेसो कार (MP 66 CA 1261) से 04 नफर अभियुक्तगण 01. सूरज कुमार शाह पुत्र रतिलाल शाह, 02. बुत्रु कोल पुत्र रामलखन, 03. सुनील कुमार साकेत पुत्र रामकरन साकेत निवासीगण नवजीवन विहार सेक्टर नम्बर 03, विन्ध्यनगर, सिंगरौली, मध्य प्रदेश 04. कमलेश कुशवाहा पुत्र रामजी •कुशवाहा निवासी वार्ड नम्बर 21 विन्ध्यनगर, सिंगरौली, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 500 ग्राम से हेरोइन व 44900 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0- 44/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
गिरफ्तारी का विवरण
01. सूरज कुमार शाह पुत्र रतिलाल शाह, निवासी नवजीवन विहार सेक्टर नम्बर 03, विन्ध्यनगर, सिंगरौली, मध्य प्रदेश। 02. बुत्रु कोल पुत्र रामलखन, निवासी नवजीवन विहार सेक्टर नम्बर 03, विन्ध्यनगर, सिंगरौली, मध्य प्रदेश ।
03. सुनील कुमार साकेत पुत्र रामकरन साकेत निवासी नवजीवन विहार सेक्टर नम्बर 03, विन्ध्यनगर,
सिंगरौली, मध्य प्रदेश
04. कमलेश कुशवाहा पुत्र रामजी कुशवाहा निवासी वार्ड नम्बर 21 विन्ध्यनगर, सिंगरौली, मध्य प्रदेश । बरामदगी का विवरण
1- 500 ग्राम हेरोइन ।
2- 44900 रुपये नगद ।
3- एक अदद मारुती एक्सप्रेसो कार (MP 66 CA 1261 )
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 शशिभूषण, प्रभारी स्वाट टीम, जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 संजय कुमार पाल, थानाध्यक्ष शाहगंज, जनपद सोनभद्र ।
3. उ0नि0 केदारनाथ मौर्या, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र। 4. हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे का() जगदीश मौर्या, का0 सतीश कुमार सिंह, का0 रितेश पटेल, का(0
प्रेम प्रकाश चौरसिया स्वाट / एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र । 5. का0 दिलीप कुमार कश्यप, का0 सौरभ कुमार राय, का० प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र। 6. का0 लवलेश पाण्डेय, का0 उमंग गुप्ता, का0 रामेश्वर प्रसाद, का0 रामनिवास यादव थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र ।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा उपरोक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।