सावन मे जलाभिषेक करने वाराणसी आए कांवरियों के लिए टाउनहॉल पार्किंग स्थल में बना बना विश्राम स्थल
Jay chand
वाराणसी
सावन के पवित्र महीने में जलाभिषेक करने काशी आएं कावरियों के रहने के लिए लिए जगह-जगह विश्राम स्थल बनाए गए है। इसी क्रम में मैदागिन क्षेत्र के टाउनहॅाल में भी कावरियां कैंप बनाया गया है, जहां उनके रहने का अच्छा प्रबंध किया गया है।
गोरखपुर से वाराणसी आए आशीष वर्मा ने बताया कि हम बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आए है, यहां हम टाउनहॅाल में लगे कांवरिया कैंप में रूके है। जहां रहने की अच्छी व्यवस्था की गई है। पीने के पानी और कांवरियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इस कैंप में इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वे हर साल गोरखपुर से सावन में वाराणसी आते हैं, लेकिन इस बार बाबा की नगरी काफी बदल गई है, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रही है। गंगा नदी में भी साफ-सफाई देखने को मिली, पूरी काशी नगरी की तस्वीर बदल गई है। उन्होंने कहा कि योगी और पीएम मोदी के कारण ही यह बदलव संभव हो पाया है।