सावन की पहली बरसात में नगर पालिका परिषद की खुली पोल
सावन की पहली बरसात में नगर पालिका परिषद की खुली पोल
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर
ओलन्दगंज चौराहे से बदलापुर पड़ाव तक हुआ जलजमाव !राहगीरों को आने जाने में करना पड़ा दिक्कतों का सामना !आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद के द्वारा लाखों रुपए खर्च करके सफाई कर्मियों के द्वारा कराई गई थी नालों की सफाई !जिसके बावजूद इस तरह से जल जमाव होने से सड़कों पर नालियों की गंदगी एवं उसकी दुर्गंध है !आने जाने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों को कई बीमारियों का करना पड़ सकता है सामना! ऐसे जलजमाव एवं गंदगी का जिम्मेदार कौन?