*जिस लुलू मॉल के लिए अखिलेश ने दी थी जमीन, उसके मालिक को आजम खान ने बता दिया आर एस एस का फंड रेजर*
*जिस लुलू मॉल के लिए अखिलेश ने दी थी जमीन, उसके मालिक को आजम खान ने बता दिया आर एस एस का फंड रेजर*
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने लुलु मॉल को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में 11 एकड़ में करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना शॉपिंग मॉल कभी नमाज पढ़ने तो कभी हनुमान चलीसा के पाठ करने को लेकर सुर्खियों में रहा है. वहीं, अब रामपुर से विधायक और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने लुलु मॉल के मालिक को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का फंड रेजर बताया. साथ ही लुलु मॉल में हुई नमाज के प्रकरण को बीजेपी और आरएसएस की साजिश बता दिया.
सपा नेता आजम खान ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लुलु मॉल के मालिक एमए युसुफ अली का आरएसएस से सीधा संबंध है. लुलु मॉल के मालिक आरएसएस के लिए धन जुटाने का काम करते हैं और वह राज्य में सांप्रदायिक हिंसा पैदा करना चाहता है. आजम खान ने कहा कि लुलु नाम का अरबी में कोई शब्द ही नहीं है.
उन्होंने कहा कि लुलु मॉल के ही लोग ही कुछ लोगों को नमाज के लिए लेकर आए थे और इसी के कारण सारा विवाद खड़ा हुआ और बयानबाजी हुई थी. ऐसे में अब इसका नाम बदलना चाहिए, लेकिन वो इस नाम से कमा रहा है. इसलिए वो नाम नहीं बदलेगा. वो अपने गिरेबान में मुंह डाले और फिर वो जवाब दे. हमसे इस मुद्दे पर जवाब नहीं लिया जाए.
हालांकि, लुलु मॉल के जिस मालिक एम ए युसुफ अली को आजम खान आरएसएस का फंड रेजर बता रहे हैं, उन्हें लखनऊ में मॉल बनाने के लिए जमीन सपा सरकार में ही उपलब्ध कराई गई थी. लखनऊ में बने देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने समाजवादी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया था.