मदनपुरा के सदानंद बाज़ार स्थित राम-जानकी मंदिर की संपत्ति बिक्री प्रकरण उठाने वाले पत्रकार की सुरक्षा हेतु किया भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने प्रशासन से मांग
मदनपुरा के सदानंद बाज़ार स्थित राम-जानकी मंदिर की संपत्ति बिक्री प्रकरण उठाने वाले पत्रकार की सुरक्षा हेतु किया भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने प्रशासन से मांग
जयचन्द वाराणसी
वाराणसी। वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकारों में शुमार किये जाने वाला पत्रकार तारिक़ आज़मी द्वारा डिजिटल मीडिया पर मदनपुरा के सदानन्द बाज़ार स्थित राम-जानकी मंदिर की सम्पत्ति के बिक्री प्रकरण पर समाचार प्रकाशित किया गया। इसके अतिरिक्त विगत दिनों MP-5 गन से फायरिंग का वीडियो भी पोस्ट किया गया था। निर्भीक पत्रकारिता करके चर्चा में रहने वाले पत्रकार तारिक़ आज़मी की सुरक्षा हेतु अब भाजपा विधि प्रकोष्ठ भी चिंतित है।
इस सम्बंध में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के काशी क्षेत्र संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने ट्वीट के माध्यम से सरकार और वाराणसी प्रशासन से पत्रकार के सुरक्षा हेतु मांग किया है। अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने ट्वीट कर कहा है कि पत्रकार द्वारा निर्भीकता से यह मुद्दा उठाया जा रहा है। जिसके कारण उनको खतरा भी है। वाराणसी प्रशासन को उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए।
शशांक शेखर त्रिपाठी ने पोस्ट में लिखा है कि “वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार तारिक़ आज़मी द्वारा थाना दशाश्वमेघ स्थित एक मकान से अवैध रूप से तोड़े गए एक मंदिर का मुद्दा बड़ी बेबाकी से उठाया गया है। जिसमे विपक्षी काफी दबंग है। इस हेतु तारिक़ आज़मी की सुरक्षा हेतु शासन प्रशासन को चिंता होनी चाहिए।