*महिलाओं ने जलकुंभी से बने हस्तनिर्मित प्रोडक्टों के स्टाल का किया उद्घाटन*
*महिलाओं ने जलकुंभी से बने हस्तनिर्मित प्रोडक्टों के स्टाल का किया उद्घाटन*
आइडियल इण्डिया
शरद कपूर
नैमिषारण्य / सीतापुर
धार्मिक तीर्थ स्थल नैमिषारण्य में इन दिनों महिला समूह के द्वारा अनोखी पहल की जा रही है इसी क्रम में गुरुवार को देवपुरी नारदानन्द आश्रम में समूह की महिलाओं के द्वारा एक स्टाल का उद्घाटन किया गया जिसमें हस्तनिर्मित बिभिन्न प्रकार की आकर्षक बस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई स्टाल का उद्घाटन नीमसार देहात प्रधान विनीत मिश्रा, ग्रामपंचायत अधिकारी अनिल चतुर्वेदी, बीडीओ सत्यप्रकाश सिंह, बीएमएम आलोक गौतम, की उपस्थिति में किया गया ।
साथ ही बैंक सखी रंजीता यादव ने बताया कि इसी प्रकार के नैमिषारण्य सहित अन्य जगहों पर स्टाल लगाए जाएंगे जिससे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लोकल उत्पादनो को बढ़ावा मिलेगा और महिलाओं की छुपी प्रतिभा बहार आएगी साथ ही जोरगार भी मिलेगा इस मौके पर ललित लता, मीना, रेनू, सहित प्रगतिशील महिला स्वमं सहायता समूह की महिला उपस्थित रही।
प्रधान विनीत मिश्रा ने कहा कि इस तरह के घरेलू उद्योग से जहां महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहा है वहीं महिला स्वयं अपने पैरों पर खड़ी हो के परिवार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत कर रही है। साथ ही प्रधानमंत्री का स्वरोजगार का सपना भी साकार हो रहा है।