*यूपी के सीतापुर जिले में सात बच्चों के पिता ने चोरी-छिपे पांचवां निकाह करने पर पहले की चार पत्नियां और सातों बच्चों ने मौके पर पहुंचकर पिता को जमकर पीटा.!
. आइडियल इंडिया न्यूज़
शरद कपूर सीतापुर
सीतापुर सिटी स्टेशन के पास रहने वाले शफी अहमद 45 वर्ष ने चार शादियां पहले से ही रचा रखा है और घर में खाना पीना या कोई भी जिम्मेदारी नहीं ले रहा था पत्नियां और बच्चों को लावारिस छोड़ कर पांचवी शादी करने के चक्कर में पढ़ा हुआ था!
इसी तरह परिवार वालों को इस बात की भनक लग गई और शादी के मौके पर ही सभी लोगों ने मिलकर आशिक पिता और आशिक पति की जमकर पिटाईकी!
*यूपी के सीतापुर जिले में सात बच्चों के पिता ने चोरी-छिपे पांचवां निकाह करने पर पहले की चार पत्नियां और सातों बच्चों ने मौके पर पहुंचकर पिता को जमकर पीटा.!*
*पिता और बच्चों के हंगामे के बीच शादी के लिए आई नई नवेली पांचवी दुल्हन मौका देखते ही हो गई फरार.!*
.