उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा अयोध्या के एक दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं का निरीक्षण , समय से पूरा करने के लिए निर्देश*
*उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा अयोध्या के एक दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं का निरीक्षण , समय से पूरा करने के लिए निर्देश*
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा रुपेश कुमार गौर अयोध्या
*अयोध्या को विश्व स्तरीय शहर बनाने के लिए अधिकारी कार्य करें तथा अपने अपने विभाग की परियोजनाओं को समय से पूरा करें*
*अयोध्या विजन 2047 के अनुसार संकल्पित होकर अधिकारी समय से कार्य पूरा करें*
*अयोध्या का छठवाँ दीपोत्सव भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाने की विभाग कार्य योजना तैयार करें*
अयोध्या 04 सितम्बर 2022 (सू0वि0)ः-उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा आज आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन 2047 के कार्यो की गहन समीक्षा की गयी। इस समीक्षा के पूर्व मा0 मुख्य सचिव द्वारा रामकथा संग्रहालय, दीपोत्सव स्थल राम की पैड़ी, नयाघाट पर निर्माणाधीन लता मंगेश्कर चैक, श्रृंगार हाट से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर मार्ग (भक्ति पथ), सुग्रीव किला से रामजन्मभूमि मंदिर मार्ग (जन्मभूमि मार्ग) एवं सहादतगंज से नयाघाट स्थित (राम पथ मार्ग) का निरीक्षण तथा श्रीराम लला विराजमान मंदिर में पूजन, श्री हनुमानगढ़ी में पूजन, कनक भवन में दर्शन, कौशलेश कुंज में निर्माणाधीन पार्किंग स्थल, अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, टेढ़ीबाजार पर निर्माणाधीन दो मल्टीलेबल पार्किंग स्थल का निरीक्षण
, तुलसी स्मारक भवन का निरीक्षण, आवास विकास परिषद द्वारा विकसित की जाने वाली ग्रीन फील्ड टाउनशिप का निरीक्षण, तिलोदकी नदी पर बनाये गये पर्यावरण कार्यो का निरीक्षण, सांईदाता कुटियां के समीप डम्पिंग यार्ड पर मियावा की पद्वति से कराये गये वृक्षारोपण का निरीक्षण, निर्माणाधीन मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का निरीक्षण, शहर में निर्माणाधीन/जीर्णोद्वार संध्या सरोवर लाल डिग्गी का निरीक्षण, वृक्षारोपण एवं समदा झील पर कराये जा रहे पर्यावरण संरक्षण के कार्यो का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय मुख्य सचिव के साथ उनके स्टाप आफिसर्स एवं पूर्व जिलाधिकारी अयोध्या डा0 अनिल कुमार पाठक, मण्डलायुक्त श्री नवदीप रिणवा, डीआईजी श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त वर्मा, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह सहित मण्डल एवं जनपद के वरिष्ठ एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुख उपस्थित थे।