06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

जगदेव बाबू महापुरुष थे उनके विचार सबके लिए अनुकरणीय।

0

जगदेव बाबू महापुरुष थे उनके विचार सबके लिए अनुकरणीय।

राजद नेता हारून अंसारी।

आइडियल इंडिया न्यूज़

विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता स्टेट हेड बिहार।

कैमूर/नुआंव। राजद अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव व पूर्व जिप सदस्य हारून अंसारी ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद दलित और शोषित समाज के मसीहा थे।

उनका पूरा जीवन गरीबों के लिए समर्पित रहा। वह सोमवार को मुख्य मार्ग स्थित लक्की मैरिज हाल में कुशवाहा महासभा द्वारा बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर आयोजित सभा में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि जगदेव बाबू का जन्म दो फरवरी 1922 को बिहार के जहानाबाद जिले के कुरकुरी गांव में किसान परिवार में हुआ था। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दलित शोषित समाज की राजनीति शुरू की। 1967 में कुर्था विधानसभा से विधायक चुने गए । 25 अगस्त 1967 को शोषित दल की स्थापना की ।

विन्देश्वरी सरकार मत्रिमंडल मे मंत्री बने। उन्होंने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद का नारा था ,मानवता की एक पहचान मानव मानव एक समान। जिसकी जितनी भागीदारी उतनी उसकी हिस्सेदारी । दलितों शोषितों की लड़ाई लडने वाले गरीबों के मसीहा जगदेव बाबू पर सत्याग्रह के दौरान भाषण करते समय 5 सितंबर 1974 को कांग्रेस हुकूमत में डीएसपी ने गोली चला दी, जिसमें वह शहीद हो गए।जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बाबू जगदेव कहते थे जब तक जाति पांति का बन्धन नहीं टूटेगा और समाज के अंतिम पायदान का व्यक्ति प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेगा तब तक देश तरक्की नहीं करेगा ।आज उनका सपना साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री की कुर्सी पर पिछड़ी जाति के और राष्ट्रपति की कुर्सी पर अनुसूचित जाति के बाद अब अनुसूचित जन जाति समाज की महिला काबिज है।लेकिन वे लोग चाहकर भी जगदेव बाबू का सपना पूरी तरह साकार नहीं कर पा रहे है क्योंकि सामंती विचार धारा के बहुमत की सरकार के आगे नतमस्तक है।डाक्टर राकेश कुमार ने कहा कि जब तक विधायिका,कार्यपालिका,न्यायपालिका व चौथे स्तंभ पत्रकारिता में शोषित समाज की बहुमत की भागीदारी नहीं होगी तब तक तब तक जगदेव बाबू का सपना पूरी तरह से देश में स्थापित नही होगी।वक्ताओं ने जगदेव बाबू का सपना साकार करने हेतु आगामी लोक सभा चुनाव में एक जुट हो बीजेपी की सरकार को केंद्र से हटाने का आह्वान किया।

 

सभा को लोहिया जगदेव इंटर कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिवजन्म कुशवाहा संतविलास यादव एसएसपी के सत्यनारायण सिंह राजेंद्र सिंह इत्यादि ने संबोधित किया।इस मौके पर पूर्व मुखिया योगेंद्र सिंह,जदयू के भरत कुशवाहा डाक्टर जितेंद्र सिंह जोखन कुशवाहा प्रोफेसर सुरेंद्र कुशवाहा प्रधानाचार्य ललन कुशवाहा रामव्रत कुशवाहा श्रीनिवास सिंह सविता कुशवाहा सहित अन्य उपस्थित थे।अध्यक्षता व संचालन महासभा के अध्यक्ष हिरदया कुशवाहा ने किया।सभा से पूर्व मुख्य मार्ग स्थित जगदेव प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके अनुवाइयो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed