चौरे बाजार से लेकर हैदरगंज तक रोड का हुआ बुरा हाल
चौरे बाजार से लेकर हैदरगंज तक
रोड का हुआ बुरा हाल
आइडियल इंडिया न्यूज़
प्रशांत शुक्ल, डा एस के मौर्या
अयोध्या
योगी सरकार के बनने के बाद उनका कहना था कि यूपी के जितने भी रोड है वह गड्ढे मुक्त होंगे लेकिन यह बात आज हवा हवाई होते हुए नजर आ रही है चौरे बाजार से हैदरगंज वाया भीटी होते हुए गोसाईगंज को जाने वाला मार्ग आज मार्ग कहने लायक ही नहीं है अगर यह कहा जाए कि रोड तो यह रोड के नाम पर सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं उस पर यह बारिश हुई तो पानी का भी जलभराव हो गया अब कौन कहे की गाड़ी से चलने की बात इस रोड पर सही तरीके से पैदल नहीं चला जाता यहां के जनमानस में काफी रोष है लेकिन वह रोस किस से व्यक्त करें कोई इनकी सुनने वाला है ही नहीं चाहे वह नेता हूं चाहे विधायक हो और चाहे सांसद हो
इसी रोड से बुजुर्ग छोटे बच्चे निकलते हैं तो वह चोटिल भी हो जाते हैं इससे भी बड़ी बात है कि जो गर्भवती महिलाएं हैं उनके लिए तो बहुत ही कष्ट की बात है यहां के कुछ स्थानीय लोगों सामने बात करने की कोशिश की जैसे सत्यम सोनी, ललित मिश्रा,डॉ राम कृपाल, मंगल सिंह , लोगों ने कहा कि जब इलेक्शन का समय होता तो सभी नेता आश्वासन देकर गए किए रोड इलेक्शन के बाद बन जाएगा लेकिन विगत 5 सालों में रोड बनने के बजाय एकदम खत्म हो गया है हम आप सभी को कुछ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं जिससे अंदाजा हो जाएगा कि क्या स्थिति है वहां पे।
आता शासन से निवेदन है कि इस रोड का निर्माण कार्य जल्द से जल्द करवाया जाए।