लेखपाल संघ ने संवर्ग के विभिन्न समस्याओं के संबंध में तहसीलदार को सौंपा पत्रक
लेखपाल संघ ने संवर्ग के विभिन्न समस्याओं के संबंध में तहसीलदार को सौंपा पत्रक
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील इकाई लेखपाल संघ राजातालाब वाराणसी के तत्वधान में संवर्गीय समस्याओं को लेकर आकस्मिक बैठक आहूत किया गया।जिसमें राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लेखपाल के निर्देश के क्रम में आगामी मंगलवार को कोई भी लेखपाल सम्बद्ध रजिस्ट्रार कार्यालय व भुलेख कार्यालय में अपने वेतन आहरित क्षेत्र कार्य के अलावा किसी पटल का कार्य नहीं करेगा के निर्देश के बावजूद बीते सोमवार को लेखपालों को सम्बन्ध सरासर अधिकारियों की मनमानी है नियत यात्रा भत्ता दो सौ रुपये के स्थान पर तीन सौ रुपये किए जाने के आदेश के बाद अभी तक भुगतान नहीं किया गया पीएम किसान सम्मान योजना का सत्यापन कार्य का मानदेय अभी तक नहीं मिला सार्वजनिक अवकाश में कोई भी लेखपालों की मीटिंग न बुलाई जाए कार्य दिवस में में साप्ताहिक बैठक मात्र एक दिन समय शाम चार बजे तक ही मिटिंग किए जाएं भूलेख अधिष्ठान रजिस्ट्रार कार्यालय में निर्वाचन का कार्य देख रहे जितेंद्र पाण्डेय रजिस्ट्रार द्वारा जो एसएलओ आफिस से आए हुए लेखपालों के हर पत्राचार वेतन प्रमाण जीवन निर्वाह भत्ता सर्विस बुक में जबरन दखल अंदाजी करते हुए लेखपालों का भविष्य चौपट किया जा रहा है जिनकी भौकाली काबिलियत से पूरा लेखपाल संवर्ग हतोत्साहित है अनावश्यक डाउनलोड टांग लड़ाते हुए अधिकारियों को गुमराह करके अपनी फालतू बकवासी किताबों को दिखा कर संवर्ग की बारी क्षति करा रहे हैं जिन्हें तत्काल हस्तक्षेप करने से रोका जाए।प्रस्ताव पारित कर तहसीलदार को पत्रक सौंपा गया यदि तीन दिन के अंदर निस्तारण नहीं किया गया तो लेखपाल संघ आंदोलन हेतु बाध्य होगा।मीटिंग में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के पूर्व पदाधिकारी राम बहाल सिंह मौर्य बहाल कवि जिले की कमान संभाल रहे मानसिंह,तहसीलदार मंत्री राजेश मौर्य,श्री राम सिंह,कोषाध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,अशोक दुबे,प्रमोद कुशवाहा,रामरेखा,मोहम्मद अयूब,महिला लेखपाल करुणा कनौजिया और आकांक्षा जायसवाल तहसील प्रभारी अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी,नंद किशोर,मनु उपाध्याय आदि सभी लेखपाल मौजूद रहे सभा की अध्यक्षता रामाश्रय पाठक व संचालन प्रदीप खरवार द्वारा किया गया गया।