06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

कोहरे के चलते एक दिसंबर से हावड़ा देहरादून कुंभ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त,

0

कोहरे के चलते एक दिसंबर से हावड़ा देहरादून कुंभ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त,

आइडियल इंडिया न्यूज़

 


हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

कोहरे के चलते ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ने लगा है। हालांकि ट्रेनों में रेलवे प्रशासन फाग सेफ डिवाइस लगाने का काम शुरू कर दिया है। रेलवे प्रशासन ने एक दिसंबर से लंबी दूरी की कई गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया है।
कैंट स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा- देहरादून कुंभ एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी तक निरस्त कर दी गई है। गाड़ी संख्या 12370 देहरादून- हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस आगामी दो दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी।
गाड़ी संख्या 12317 कोलकाता- अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12318 अमृतसर- कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस छह दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी।
गाड़ी संख्या 14004 नई दिल्ली- मालदा टाउन एक्सप्रेस एक दिसंबर से 26 फरवरी तक निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14003 मालदा टाउन- नई दिल्ली एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 मार्च तक रद्द की गई है,
जबकि गाड़ी संख्या 12357 कोलकाता- अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तथा गाड़ी संख्या 12358 अमृतसर- कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस पांच दिसंबर से दो मार्च तक नहीं चलेगी।
वहीं, ट्रेनों के सुरक्षित और संरक्षित संचालन के दृष्टिगत वाराणसी मंडल को 415 फॉग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराए गए हैं, जिसे ट्रेन के लोको इंजन में लैस किया जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जरूरत के स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पटाखा सिग्नल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। व्यस्त समपार एवं लिफ्टिंग बैरियर पर पीले व काले ल्यूमिस स्ट्रिप की व्यवस्था कराई जा रही है। सिग्नल मैन को प्रशिक्षित किया जा रहा है। पर्यवेक्षकों को कोहरे के मौसम में नियमित अंतराल में संरक्षा अभियान, फूट प्लेटिंग, औचक निरीक्षण, रात्रि निरीक्षण एव काउंसलिंग करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed