*माले गांव मस्जिद मामले के आरोपी मेजर रमेश उपाध्याय ने भुइंया ताली तीर्थ पर आयोजित कार्यक्रम भाग लिया
*माले गांव मस्जिद मामले के आरोपी मेजर रमेश उपाध्याय ने भुइंया ताली तीर्थ पर आयोजित कार्यक्रम भाग लिया*
*हिन्दुओं को जागरूक होने की जरूरत, भगवा आतंकवाद कांग्रेस की साजिश*
आइडियल इंडिया न्यूज
शरद कपूर सीतापुर
जनपद के ऐतिहासिक कस्बे
खैराबाद आज भुइंया ताली तीर्थ परमाले गांव में मस्जिद के आरोपी मेजर रमेश उपाध्याय ने हिन्दू संगठनों द्वारा आयोजित बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि आज हिन्दुओं को जागरूक होने की जरूरत है।मैंने इस सम्बन्ध में दो दशकों से संघर्ष करते हुए अपने ऊपर लगे हिन्दू आतंकवाद के दंश को झेला है 26 सितम्बर 2008को कांग्रेस सरकार द्वारा मुझे पर हिन्दू आतंकवाद का कई धाराओं में झूठा मुकदमा करके मुझे 9 वर्षों तक जेल मे रखा गया।मेरे साथ साध्वी प्रज्ञा वह कर्नल पुरोहित भी जेल भेजे गए थे, जबकि मुझ पर आज तक कोई आरोप नहीं सिद्ध हो पाया क्योंकि मैने वह गुनाह किया ही नहीं है। उन्होंने कहा कि हिन्दू नौजवानों को जागरूक रहकर आने वाली चुनौतियां स्वीकार करनी है तथा सनातन हिंदू धर्म की पताका लहरानी है। महर्षि लक्ष्मण दास उदासीन बड़ी संगत कमाल सराय के महंत बजरंग मुनि महाराज के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रमेश उपाध्याय ने कहा कि सनातन धर्म का अनुयायी व्यक्ति आतंकवाद करना या बम विस्फोट आज करना तो बहुत बड़ी बात हो गई वह किसी को नुकसान तक पहुंचा नहीं सकता है यह मेरा अपना व्यक्तिगत अनुभव है ।
इस अवसर पर भगवती गुप्ता, ब्रजेश रस्तोगी, भोला,निरंकार गुप्ता, बाबूराज जोशी, राजापिंकू गुप्ता, अनूप वैभव, संदीप गुप्ता, मनीष सिंह चौहान, रामू वर्मा, राजेश सैनी आदि लोग मौजूद थे।बजरंग मुनि ने बताया कि मेजर रमेश उपाध्याय प्लेन से आज नैमिषारण्य आये थे।