विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर ‘वाराणसी बधिर सोसाइटी’ ने बधिरों के अधिकार विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर ‘वाराणसी बधिर सोसाइटी’ ने बधिरों के अधिकार विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया
आइडियल इंडिया न्यूज़
जयचंद वाराणसी
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर ‘वाराणसी बधिर सोसाइटी’ ने बधिरों के अधिकार विषय पर गोष्ठी का आयोजन कुशवाहा भवन, छित्तूपुर में किया। इस कार्यक्रम में 10 से 11 दिसम्बर, उ.प्र. बधिर गेम्स 2022, शाहजहाँपुर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में बनारस की टीम की घोषणा की गई। मुख्य अतिथि अंतराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा ने बधिरों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने और कर्तव्यों के प्रति भी ध्यान देने को कहा।
उन्होंने चयनित टीम को शुभकामनाएं दी और कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये । अध्यक्षता करते हुए पिन्टू कुन्डू ने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि संस्था के साथ सहयोग करें और आगे बढ़कर मनोबल बढ़ाएं। अब खेल जीवन को सफल बनाने और बेहतर भविष्य भी दे सकता है। सरकार भी पर्याप्त ध्यान दे रही है। कुशल संचालन सचिव मुश्ताक अहमद ने किया। कार्यक्रम में विजय मौर्या, दुर्गा भटट्टाचार्य, मिथिलेश कुशवाहा, केलाश सेठ, पुष्कर सहित बधिर जन उपस्थित रहे ! गोपाल उपाध्याय जी अनुवादक के रूप में लैंग्वेज से बातों को बधिरों तक पहुँचाया।